Current affairs 17 september 2022

Examjila.com

1. हाल ही में भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

A) मध्य प्रदेश

B) गुजरात

C) छत्तीसगढ़

D) तेलंगाना

Correct Answer: गुजरात

Explanation : •भारत में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में बनाया जाएगा, जिसमें खनन दिग्गज वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज फॉक्सकॉन से 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा । • इस प्लांट में ग्रुप सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन यूनिट, डिसप्ले फेब्रिकेशन यूनिट और सेमीकंडक्टर असेम्बलिंग एंड टेस्टिंग यूनिट तैयार किए जाएंगे ।


Examjila.com

2. हाल ही में इंटरनेशनल वॉटर एसोसिएशन के वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?

A) बीजिंग

B) ग्लासको

C) कोपनहेगन

D) बर्मिंघम

Correct Answer: कोपनहेगन

Explanation : •वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन डेनमार्क की राजधानी आ कोपनहेगन में हुआ है। • इस सम्मेलन के दौरान भारत और डेनमार्क ने मिलकर भारत में शहरी अपशिष्ट जल परिदृश्य पर एक श्वेतपत्र भी जारी किया है। • इसका उद्देश्य भारत में अपशिष्ट जल उपचार की वर्तमान स्थिति व भविष्य की उपचार संरचनाओं, सह-निर्माण तथा सहयोग के संभावित मार्गों को चिन्हित करना है।


Examjila.com

3. भारत के विभिन्न राज्यों में फैले बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए BLO ई-पत्रिका को किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?

A) नीति आयोग

B) चुनाव आयोग

C) गृह मंत्रालय

D) वित्त आयोग

Correct Answer: चुनाव आयोग


Examjila.com

4. हाल ही में बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास kakadu Exercise 2022 कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

A) अमेरिका

B) इजराइल

C) ऑस्ट्रेलिया

D) ब्रिटेन

Correct Answer: ऑस्ट्रेलिया

Explanation : •काकाडू युद्धाभ्यास की मेज़बानी रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना कर रही है, इसमें भारत की ओर से INS सतपुड़ा और P-8I समुद्री गश्ती विमान भाग ले रहे है । • इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज व समुद्री वाहन शामिल होंगे, यह अभ्यास दो सप्ताह तक बंदरगाह व समुद्र दोनों में किया जाएगा ।


Examjila.com

5. हाल ही में SAFF अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है?

A) भारत

B) दक्षिण कोरिया

C) नेपाल

D) बांग्लादेश

Correct Answer: भारत

Explanation : •SAFF अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मैच में भारत ने नेपाल को 4-0 से हराकर अपना चौथा खिताब जीता लिया है। • आयोजन स्थल- कोलम्बो (श्रीलंका) / संस्करण- 7वां SAFF-South Asian Football Federation • स्थापना 1997 • मुख्यालय- ढाका बांग्लादेश


Examjila.com

6. जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ,अमृत सरोवर योजना , में कौन सा राज्य भारत में शीर्ष स्थान पर रहा है ?

A) राजस्थान

B) उत्तर प्रदेश

C) मध्य प्रदेश

D) जम्मू कश्मीर

Correct Answer: उत्तर प्रदेश

Explanation : •जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत सरोवर योजना में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है, प्रोजेक्ट. अमृत सरोवर के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 8462 झील के निर्माण हुए है । • अमृत सरोवर योजना का उद्देश्य भविष्य के लिए पानी का संरक्षण करना है ।


Examjila.com

7. दूरस्थ के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने संस्थान के सहयोग से भारत की पहली उच्च क्षमता वाली HTS उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है ?

A) आईआईटी मद्रास

B) इसरो

C) डीआरडीओ

D) आईआईटी रुड़की

Correct Answer: इसरो


Examjila.com

8. हाल ही में किस चिड़ियाघर को भारत के सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर के रूप में मान्यता दी गई है ?

A) कानपुर प्राणी उद्यान

B) पद्मन नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

C) नवाबगंज चिड़ियाघर

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: पद्मन नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

Explanation : •पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को भारत का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है। • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने प्रबंधन और प्रभावशीलता जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर सभी चिड़ियाघरों का मूल्यांकन किया है और मूल्यांकन प्रक्रिया पर अंक दिए गए, जिसमें पद्मजा नायडू हिमालयन दार्जिलिंग चिड़ियाघर को सबसे अधिक 83 प्रतिशत अंक मिले है


Examjila.com

9. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए देशव्यापी मेगा अभियान रक्तदान अमृत महोत्सव 2022 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा ?

A) 17 सितंबर से 1 अक्टूबर

B) 15 सितंबर से 2 अक्टूबर

C) 18 सितंबर से 3 अक्टूबर

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: 17 सितंबर से 1 अक्टूबर


Examjila.com

10. ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

A) 13 सितंबर

B) 14 सितंबर

C) 15 सितंबर

D) 16 सितंबर

Correct Answer: 16 सितंबर

Explanation : •16 सितंबर को पूरी दुनिया में यह विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है और मुक्ता इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है इसका यही उद्देश्य है


Examjila.com

11. हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

A) छत्तीसगढ़

B) झारखंड

C) पश्चिम बंगाल

D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer: पश्चिम बंगाल


Examjila.com

12. हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

A) अमेरिका

B) स्विट्जरलैंड

C) नार्वे

D) जापान

Correct Answer: स्विट्जरलैंड


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi