भारत के गवर्नर जनरल कौन है

Hello, आज कि यह पोस्ट भारत में गवर्नर जनरल के बारे में लिखी गयी हैं| भारत में कुल आठ गवर्नर जनरल रहे है इन सभी के बारे में हम बात करने वाले है कि किस गवर्नर जरनल ने किस वर्ष से किस वर्ष तक शासन किया और शासन के दौरान कौन से महत्त्वपूर्ण कार्य किए| तो चलिये जानते हैं भारत के गवर्नर जनरल के बाते में

भारत के गवर्नर जनरल :- भारत के गवर्नर जनरल के द्वारा आधुनिक शिक्षा, प्रेस की स्वतन्त्रता, रविवार की घुट्टी और कई युद्ध लड़े गए थे इन सभी के विषय में बात करने वाले हैं|

नीचे दी गयी लिंक पर click कर सकते हैं और उन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

अफ्रीका महाद्वीप के लिए :-Click
एशिया महाद्वीप के लिए :- Click
O level online Test :- Click
CCC online Test :- Click
O Level online Test In English :- Click

भारत के गवर्नर जनरल (1828 – 1858)

गवर्नर जनरलवर्षमहत्त्वपूर्ण कार्य
लोर्ड विलियम बेंटिक1828 – 20 मार्च 1835सती प्रथा का उन्मूलन (1829),1833 का चार्टर एक्ट,
आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता, मैकाले की रिपोर्ट, ली कमीशन की नियुक्ति
सर चार्ल्स मेटकाल्फे20 मार्च 1835 – 4 मार्च 1836प्रेस की स्वतन्त्रता
द लॉर्ड ऑकलैंड4 मार्च 1836 – 28 फ़रवरी 1842पहला अफगान युद्ध (1838-42)
द लॉर्ड एलेनबरो28 फ़रवरी 1842 – June 1844रविवार की घुट्टी की शुरुआत 1843 ई.
विलियम विल्बरफोर्स बर्डJune 1844 – 23 जुलाई 1844………………….
लॉर्ड हार्डिंग I 23 जुलाई 1844 – 12 जनवरी 1848पहला आंग्ल-सिख युद्ध (1845-46) और लाहौर की संधि (1846)
कन्या भ्रूण हत्या का उन्मूलन जैसे सामाजिक सुधार
द अर्ल ऑफ डलहौजी12 जनवरी 1848 – 28 फ़रवरी 1856दूसरा आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49), निचले बर्मा का अधिग्रहण (1852), व्यपगत के सिद्धांत (Doctrine of Lapse) का परिचय, वुड डिस्पैच (1854)
वर्ष 1853 में बॉम्बे और ठाणे को जोड़ने वाली पहली रेलवे लाइन बिछाई गई, लोक निर्माण विभाग (PWD) की स्थापना
द विस्काउंट कैनिंग28 फ़रवरी 1856 – 1 नवम्बर 1858वर्ष 1857 का विद्रोह
वर्ष 1857 में कलकत्ता, मद्रास और बॉम्बे में तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना
ईस्ट इंडिया कंपनी का उन्मूलन और भारत सरकार अधिनियम, 1858 (Government of India Act, 1858) द्वारा ब्रिटिश क्राउन का प्रत्यक्ष नियंत्रण
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे

सी. राजगोपालाचारी 1948 से 1950

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

लॉर्ड विलियम बेंटिक भारत के पहले गवर्नरजनरल थे

Leave a Comment