Business Regulatory Framework Question Paper- BA/BSc/Bcom

B.A./B.Sc./B.Com.(Third Semester)
Examination 2022-23(NEP)
Business Regulatory Fremawork

Time: Two Hours] [Maximum Marks: 75

खण्ड अ (Section – A)
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)

नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लघु उत्तरीय प्रश्नों के रूप में दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।
All questions are compulsory. Answer the following questions as short answer type questions. Each question carries 5 marks.

1. (A) ठहराव एवं अनुबन्ध में अन्तर लिखिए।
Differentiate between Agreement and Contract.

(B) अनुचित प्रभाव का अर्थ क्या है ?
What is Undue Influence ?

(C) चेक को परिभाषित कीजिए।
Define Cheque.

(D) बिक्री और बिक्री के समझौते के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।
Distinguish between Sale and Agreement to Sell.

(E) क्षतिपूर्ति की परिभाषा दीजिए।
Define Indemnity.

(F) ‘अनुबन्ध के निष्पादन’ से आप क्या समझते हैं ?
What do you mean by the term ‘Performance of a Contract’ ?

(G) अदत्त विक्रेता के अधिकार लिखिए।
What are the rights of unpaid seller?

(H) अनुबन्ध खण्डन से आप क्या समझते हैं ?
What is breach of an contract ?

(I) बैंक किन परिस्थितियों में चेक को अनादृत कर सकता है ?
In what conditions can a bank dishonour the cheque ?

Business Regulatory Questions 2nd year

खण्ड–ब (Section – B)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

नोट : प्रस्तुत खण्ड में चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं जिनमें से एक प्रश्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का है।
This section contains four questions from which one question is to be answered as long question. Each question carries 15 marks.

  1. ‘अनुबन्ध’ शब्द से क्या अभिप्राय है ? एक वैध अनुबन्ध के मूल तत्वों पर प्रकाश डालिए।
    What is meant by the term ‘Contract’ ? Throw light on the essentials of a valid contract. अथवा (Or)
  2. “अवयस्क के साथ किया गया ठहराव शुरू से ही व्यर्थ होता है।” व्याख्या कीजिए।
    “Agreement with minor is void ab initio.” Explain. अथवा (Or)
  3. वे कौन-कौनसी विधियाँ हैं, जिनके द्वारा एक अनुबन्ध को समाप्त किया जा सकता है ?
    What are the various methods by which a contract may be discharged? अथवा (Or)
  4. निक्षेप को परिभाषित कीजिए और इसके आवश्यक लक्षण बताइए। निक्षेपग्रहीता के अधिकारों एवं कर्तव्यों की भी व्याख्या कीजिए।
    Define Bailment and state its essentials. Also explain the rights and duties of a bailee.

business Regulatory Important Questions:

खण्ड — स (Section-C)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

नोट : प्रस्तुत खण्ड में चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं जिनमें से एक प्रश्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का
This section contains four questions from which one question is to be answered as long question. Each question carries 15 marks.

  1. विक्रय अनुबन्ध क्या है ? विक्रय अनुबन्ध के लक्षणों का वर्णन कीजिए।
    What is Contract of Sale ? Describe the characteristics of a contract of sale. अथवा (Or)
  2. शर्त और आश्वासन में अन्तर स्पष्ट कीजिए। उन गर्भित शर्तों तथा आश्वासनों को समझाइए जो एक वस्तु-विक्रय अनुबन्ध में लागू होती हैं।
    Clarify the difference between a condition and warranty. State the various conditions and warranties which are implied in a contract of goods. अथवा (Or)
  3. विनिमयसाध्य विलेख से आपका क्या अभिप्राय है ? विनियमसाध्य विलेख की मुख्य विशेषताओं को समझाइए।
    What do you mean by Negotiable Instrument ? Explain the essential features of Negotiable Instrument. अथवा (Or)
  4. चेक व विनिमय विपत्र में क्या अंतर होता है ?
    What is the difference between Cheque and Bill of Exchange ?

Leave a Comment