Cryptocurrency क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाते है |

यदि आप online घर बैठे cryptocurrency से पैसे कमाना चाहते हो तो आज की यह पोस्ट( Cryptocurrency क्या है ) आप पूरी पढियेगा | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि Cryptocurrency क्या है और इससे पैसे किस तरह से कमाते है| यदि आप social media पर ज्यादा active होते है तो आपको पता होगा की काफी लोग cryptocurrency के बारे में बात करते है| तो चलिए देखते है cryptocurrency क्या होती है(what is cryptocurrency in hindi ?)

Cryptocurrency क्या है (what is cryptocurrency in hindi )?

अगर हम सरल शब्दों में cryptocurrency को बताये तो Cryptocurrency एक virtual currency होती है जिसे कोई देख नहीं सकता और उसे छू भी नहीं सकता लेकिन उसकी(cryptocurrency) value होती है | और cryptocurrency एक decentralized currency होती है , मतलब government इसको track नहीं कर सकती है | और इस पर किसी का control नहीं होता है|

हमें आशा है कि आप cryptocurrency के बारे में पता चल गया होगा | तो चलिए देखते है कि cryptocurrency काम कैसे करती है| cryptocurrency blockchain technology पर काम करती है| यदि आपने कभी नेटवर्किंग पढ़ी होगी तो आपने P2P(Peer to Peer) network के बारे में जरुर पढ़ा होगा | यह network सिर्फ दो व्यक्ति के बीच में ही रहता है| यदि आप cryptocurrency की working के बारे में deeply पढना चाहते है तो हमें comment करके जरुर बताये |

Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाते है ?

अभी आपने पढ़ा की cryptocurrency क्या होती है, चलिए अब हम यह देखते है की आखिर हम cryptocurrency से पैसे कैसे कमाते है | cryptocurrency से हम निम्न तरीके से पैसे कमा सकते है|

आप cryptocurrency को buy व sell करके पैसे कमा सकते है|
आप cryptocurrency को trade करके पैसे कमा सकते है|
आप ads देखकर भी cryptocurrency से पैसे कमा सकते है|
आप सर्वे, games खेलकर भी पैसे कमा सकते है|

तो अब हम detail में देखते की आखिर cryptocurrency से पैसे किस तरह से कमा सकते है|

Cryptocurrency को buy व sell करके पैसे कैसे कमाए ?

जैसा की हमने पढ़ा है की crypto एक virtual currency होती है तो इसे हम online खरीद सकते है| आप cryptocurrency से अच्छे पैसे तभी कमा पायेंगे जब आप उसको कम से कम दाम पर खरीदेंगे| किसी भी crypto coin की कोई fix value नहीं होती है उसकी value हमेशा घटती व बढ़ती रहती है | जब किसी cryptocurrency की value घट जाए तो आप use खरीद ले और value बढ़ जाने के बाद आप उसको sell करके पैसे कमा सकते है इसके लिए बहुत सारे crypto एक्सचेंज उपलब्ध है जैसे coindcx, coinswitch, Wazirx|

Cryptocurrency को trade करके पैसे कैसे कमाते है ?

Trading एक short term पैसे कमाने का साधन है लेकिन इसमें risk भी होता है| यदि आप cryptocurrency को trade करके पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रेडिंग app को use कर सकते है इसमें सबसे पहले आपको कुछ cryptocurrency को खरीदना होगा और उसके बाद आपको prediction(अनुमान) लगाना होगा की इसकी value ऊपर जायेगी या नीचे | यदि आपका अनुमान सही होता है तो आपको फायदा होगा नहीं तो आपका नुक्सान भी हो सकता है|

Ads देखकर cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए ?

cryptocurrency को कमाने का सबसे अच्छा साधन है कि आप ads देखकर भी cryptocurrency को कमा सकते है| internet पर कुछ websites ऐसी है जो आपको सिर्फ ads दिखाने के बदले आपको cryptocurrency देती है| जैसे earncrypto.com |

Games खेलकर cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए ?

यदि आपको कोई गेम खेलने के पैसे दे तो ??
आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई गेम खेलने के भी पैसे देता है क्या ?

जी हाँ | आप गेम खेलकर भी cryptocurrency कमा सकते है| internet पर बहुत सारी website है जो आपको गेम खेलने के भी पैसे देती है जैसे earncrypto.com , upland.me |

Conclusion

Cryptocurrency की value बहुत जल्दी घटती व बढ़ती रहती है, तो आप सोच समझकर ही इनको ख़रीदे | यदि आपको यह पोस्ट (Cryptocurrency क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाते है )पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ share जरुर करे |

Leave a Comment