O Level Project Submission Guidelines 2024

साथियों अगर आप NIELIT O level कर रहे है, तो आपको o level course के अंतर्गत चार paper, 1 practical और एक प्रोजेक्ट होता है | तो आज की इस पोस्ट में NIELIT o level project submission के बारे में complete जानकारी देने वाला हूँ | इस पोस्ट को पढ़ने के बाद o level project से सम्बंधित सारे डाउट clear हो जायेंगे |

O level project information 2024

अगर आप o level किसी institute से कर रहे है या फिर direct दोनों ही case में आपको o level प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है| जब तक आप प्रोजेक्ट सबमिट नहीं करेंगे तब तक nielit के द्वारा o level certificate issue नहीं होता है| भले ही आपने चारो paper और practical पास कर लिया हो |

सबसे पहले जानते है, कि NIELIT o level project submission eligibility क्या है ?

तो अगर आपने कम से कम कोई भी दो paper( M1, M2, M3, M4 ) पास कर लिए है, तो आप o level प्रोजेक्ट सबमिट कर सकते है | ध्यान दीजिये कि अगर आपने कम से कम दो paper के exam दे दिए है, लेकिन आपका result नहीं आया है, तो इस दशा में आप doeacc o level project submit नहीं कर सकते है |

Guideline for O Level Project Submission

o level प्रोजेक्ट आप html css, javascript या python या IOT का use करने बना सकते है| o level project topic आप खुद से decide कर सकते है, o level project topics की list हमने आपको दूसरी पोस्ट में पहले से ही बता दिए है, तो उस पोस्ट से आपको o level प्रोजेक्ट topic decide करने में सहायता मिलेगी |

अब बात ये आती है, कि o level project file में कितने page होने चाहिए , तो मै आपको बता दूँ , o level प्रोजेक्ट file में कम से कम 15 से 25 page होने चाहिए और अधिकतम page की कोई सीमा निर्धारित नहीं है| अगर आप o level course direct कर रहे है, तो आपको यह प्रोजेक्ट खुद ही बनाना होगा और खुद से ही guide (जिस व्यक्ति ने B level, MCA, या M.tech. की डिग्री की हो ) का arrangement करना होगा | अगर institute से o level कर रहे है, तो आपको सिर्फ प्रोजेक्ट बनाना होगा बाकी सारा काम आपका institute कर देगा |

o Level Project Submission guidelines 2024

अब तक आप समझ चुके है, कि project का क्या seen है, अब बात ये आती है कि o level project submit कैसे और कहा करना है| अगर आप o level direct कर रहे है, तो जो आपने प्रोजेक्ट बनाया है उस प्रोजेक्ट के साथ में O level project proforma भरकर गाइड से sign करवाकर इस proforma के साथ guide की final year की marksheet(Self-attested) photocopy भी प्रोजेक्ट के साथ attach करनी होगी NIELIT o level project guideline के अनुसार 100 रूपए प्रोजेक्ट शुल्क के रूप में NIELIT को देने होते है | यह शुल्क आप online माध्यम से भी निम्न account में जमा कर सकते है |

NIELIT Account Detail for project Submission

Name of the Account Holder NIELIT
Bank Name BANK OF INDIA
A/C No. 604820100000012
Account Type Saving
IFSC Code BKID0006048
Branch CGO COMPLEX

आप अपना project NIELIT को दो प्रकार से सबमिट कर सकते है , पहला Online Mode और दूसरा Offline Mode |

How to Submit O Level Project Online ?

अगर आप O level project online submit करना चाहते है, तो प्रोजेक्ट proforma(with fee detail), guide की self attested mark-sheet scan करके निम्न email पते पर भेज सकते है |

NIELIT E-mail ID for project Submission

projects@nielit.gov.in

How to Submit O Level Project Offline ?

अगर आप O level project offline submit करना चाहते है, तो प्रोजेक्ट file , प्रोजेक्ट proforma(with fee detail), guide की self attested mark-sheet निम्न पते पर कूरियर/speed पोस्ट करे |

NIELIT Bhawan,
Plot No. 3, PSP Pocket, Sector-8,
Dwarka, New Delhi-110077,

NIELIT O Level Project Proforma Download pdf

Proforma of the Project Completion Certificate

This is to certify that the Project work done at <Your Project Name> BY <candidate name> (NIELIT Registration No. ________ ) in partial fulfillment of NIELIT ‘O’ Level Examination has been found satisfactory. This report has not been submitted for any other examination and does not form part of any other course undergone by the candidate.

It is further certifies that he/she has appeared in all the four modules of NIELIT ‘O’ level Examination.

Signature
Name:-
(Institute PROV No./FULL No.) (or)
Head of the Organization/Division:
Name of the Organization:
Address:
(or)
Name of the Guide/Supervisor: <Guide Sign Here>
Qualification: _____________
(Self attested copy of the qualification of the guide/Supervisor to be attached)

o-level-project-fee-detail

O level Proforma Download pdf Here

इसे भी पढ़े

Conclusion

हमें आशा है, कि आपको o level project submission guidelines से सम्बंधित सारी जानकारियाँ मिल गयी होंगी , फिर भी यदि आपका कोई सवाल है, तो आप comment करके पूछ सकते है |

4 thoughts on “O Level Project Submission Guidelines 2024”

Leave a Comment