PHP Questions and Answers in Hindi

PHP के बारे मे शायद आप लोग जानते ही होंगे | PHP एक सर्वर side scripting language है| यह web development मे काफी popular language है, क्योकि इसको सीखना बहुत easy है| इसीलिए आज मै आपको PHP के कुछ important Questions answer के बारे मे बताने वाला हूँ, जो आपको पता होना चाहिए | चलिये देखते है PHP questions and answers in hindi |

PHP क्या है(What is PHP) ?

  • PHP एक server side scripting language है |
  • PHP free , Open source, loosely typed scripting language है|
  • PHP एक Interpreted language है |
  • PHP का पूरा नाम Hypertext Preprocessor है, लेकिन इसका पुराना नाम Personal Home Page था |
  • PHP को Rasmus Lerdorf के द्वारा 1995 मे develop किया गया था |
  • PHP default रूप से MYSQL database को support करती है|
  • PHP file का extension .php होता है |

हम PHP का उपयोग क्यों करते हैं ( why we use PHP) ?

Easy to Learn : PHP का code बहुत ही सिम्पल होता है | PHP syntax को लिखने के विभिन्न तरीके है जिसमे से एक का syntax दिखाया गया है|

<?php
//Your code here
?>

Large Community : यदि आप PHP का code लिख रहे है, और आपके code मे कोई error है, तो आप PHP की community से पूछ सकते है| इस community मे बहुत सारे experienced developer होते है| जो आपकी error को आसानी से solve कर सकते है|

Easy Hosting Setup : लगभग प्रत्येक web hosting provider PHP को सपोर्ट करता है| और आप आसानी से अपनी website को किसी भी Hosting service पर होस्ट कर सकते है| एक PHP वैबसाइट को होस्ट करना बहुत ही simple है|

PHP के features क्या है ? (What are the features of PHP?)

Dynamic Type : PHP एक dynamic type language है, जिसका मतलब यह होता है कि जब variable का data type runtime पर decide होता है| इसे हम loosely type language कहते है| PHP मे हमे variable का data type नहीं define करना होता है|

Open Source : PHP open source है| आप अपने according PHP को configure कर सकते है| चूंकि PHP open source है, इसलिए हमे इसको use करने के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है|

Object Oriented : PHP OOPs concept को support करती है, जिससे हम code को scalable व secure बना सकते है| इससे application की performance भी increase होती है व code को reuse भी कर सकते है|

Platform Independent : PHP को किसी भी operating system पर execute किया जा सकता है| क्योकि PHP platform independent language है|

PHP मे comments क्या है (What is comments in PHP) ?

Comments वह text होता जिसे compiler या interpreter ignore करता है| लेकिन comments लिखना बहुत जरूरी होता है| जब आप कोई function बनाते है, तो हमे यह बताना जरूरी होता है कि यह function क्या काम करेगा और किस टाइप की value को return करेगा और यह सब बताने के लिए हम comments का use करते है| php मे comments का syntax कुछ इस प्रकार है|

PHP मे single line comment के लिए double // या # symbol का use करते है, व multi line comment के लिए /* */ symbol use करते है|

<?php
// I am a single line comment

/* I am a multi line comment */

?>

PHP मे variable क्या है (What is variable in PHP) ?

Variable एक memory location का name होता है जिसमे run time पर डाटा को स्टोर किया जाता है| और हम variable name से ही उस डाटा को access करते है|

PHP मे variable declare करने के नियम :

  • सभी variable का नाम डॉलर($) symbol से शुरू होना चाहिए |
  • PHP मे variable name case-senstive होते है |
  • variable name किसी संख्या से शुरू नहीं होना चाहिए |
  • variable नाम के बीच मे स्पेस नहीं होना चाहिए |

PHP मे Operators क्या है (What are Operators in PHP) ?

ऑपरेटर एक symbol होता है जो interpreter को specific mathematical या logical manipulations करने के लिए कहता है | PHP निम्न operator को सपोर्ट करती है|

  • Arithmetic Operator
  • Assignment Operator
  • Comparison Operator
  • Logical Operator
  • Bitwise Operator
  • String Operator
  • Increment/Decrement operators
  • Special Operators

PHP मे Conditional Statement क्या है (What is Conditional Statement in PHP) ?

Conditional Statement वे Statement हैं जहां एक परिकल्पना के बाद conclusion निकाला जाता है। इसे “if-else” कथन के रूप में भी जाना जाता है। PHP निम्न conditional statement को सपोर्ट करता है|

  • if statement
  • if else statement
  • switch

PHP मे loops क्या है (what is loops in pHP) ?

Loop instruction का एक क्रम है जो एक निश्चित condition तक पहुंचने तक लगातार repeat होता रहता है| PHP निम्न loops statement को support करता है |

  • For loop
  • while loop
  • do while loop
  • foreach loop

PHP मे keywords क्या है (What are keywords in PHP) ?

Keyword predefined, reserved word हैं जिनका उपयोग प्रोग्रामिंग में किया जाता है जिनका Interpreter के लिए विशेष meaning होता है| PHP मे काफी सारे keywords व कुछ predefined functions होते है जिन्हे आप variable name, फंकशन name, class name के तौर पर उपयोग नहीं कर सकते है |

PHP मे Array क्या है (What is Array in PHP) ?

एक Array contiguous memory location मे stored आइटम का collection होता है। array की help से हम same data type की values को एक single variable मे assign कर सकते है| लेकिन PHP मे एक array मे हम different datatype की values भी store कर सकते है|

array की values को access करने के लिए हम इंडेक्स number का use करते है , index नंबर 0 से शुरू होता है| PHP निम्न प्रकार के array को support करता है|

  • Single dimensional array
  • Multi dimensional array
  • Associative Array

PHP मे function क्या है (what is function in pHP) ?

एक function organized कोड का एक ब्लॉक है जिसका उपयोग किसी एक कार्य को करने के लिए किया जाता है | function का उपयोग करने से हम code की readability को बढ़ा सकते है और यह code को repeat होने से भी बचाता है | PHP मे function बनाने के लिए हमे function keyword लिखना होता है|

function दो प्रकार के होते है

  • User defined function
  • Built-in function

Conclusion

हमने कुछ important PHP questions को कवर किया है| यदि आपका कोई topic है जिस पर आप एक लेख चाहते है आप उसे comment करके जरूर बताए |

Leave a Comment