EXAMJILA.com
01
सबसे पहले आपको अपना एक UPDATED resume बनाना है जिसमे आपको अपनी skills को दिखाना(highlight) है। और याद रहे resume का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है एक जॉब को ढूंढने के लिए। और resume को आप खुद ही बनाये और कही से कॉपी पेस्ट न करें।
03
सबसे जरुरी जो चीज है वह है SKILL। आप हमेशा अपनी skill को और ज्यादा improve करते रहिये , आपको पता होना चाहिए की आपकी skill की वर्तमान में कितनी demand है और इसकी औसत salary market में कितनी है। आप अपनी skill को और ज्यादा improve करने के लिए youtube पर जा सकते है।
4
अब सबसे जरुरी बात यह है कि जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें। इसके लिए आपको सबसे पहले naukri.com पर अपनी स्किल से रिलेटेड जॉब को सर्च करें, उसके बाद यह चेक करें कि क्या वह जॉब आप कर सकते है। इसके लिए आपको एक से २ घंटे का समय लग सकता है।
05
यदि आप सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते है, तो आपको कुछ समय बचाकर अपने कनेक्शन को बिल्ड करने में लगाना चाहिए। आप linkedin का use करके बहुत अच्छे कनेक्शन को क्रिएट कर सकते हो, और वहां पर लोग आपकी help भी करते है।
"रात नहीं ख्वाब बदलता है , मंजिल नहीं कारवां बदलता है | जज्बा रखो जीतने का क्योकि , किस्मत बदले या न बदले , पर वक्त जरूर बदलता है |"