Current affairs 24 april 2022

Examjila.com

1. विजडन ने किन दो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को वर्ष 2022 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना?

A) विराट कोहली, अजिंक्य रहानें

B) श्रेयस अय्यर ,ऋषभ पंत

C) रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

D) केएल‌ राहुल, मोहम्मद शमी

Correct Answer: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

Explanation : हाल ही में विजडन के द्वारा कुल 5 खिलाड़ियों को क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया है। 1. रोहित शर्मा 2. जसप्रीत बुमराह 3.डेविड कन्वे 4.ओली रॉबिंसन .5डेन वान (महिला क्रिकेटर)


Examjila.com

2. हाल ही में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) डॉक्टर सुभाष काक

B) के विजय राघवन

C) अजय कुमार सूद

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: अजय कुमार सूद

Explanation : प्रधानमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी और इनोवेशन सलाहकार परिषद के रूप में प्रोफेसर अजय कुमार सूद को चुना गया है।


Examjila.com

3. हाल ही में 22 अप्रैल 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहां से डॉक्टर अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना का शुभारंभ किया है?

A) लखनऊ

B) वाराणसी

C) जयपुर

D) सूरत

Correct Answer: वाराणसी

Explanation : हाल ही में डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर उत्कृष्टता सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों को जो अनुसूचित जाति से संबंधित हैं । ₹75000 सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए दिए जाएंगे।


Examjila.com

4. 24 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

A) विश्व प्रेस दिवस

B) विश्व नवाचार दिवस

C) विश्व एकता दिवस

D) पंचायती राज दिवस

Correct Answer: पंचायती राज दिवस

Explanation : 24 अप्रैल 2022 को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाएगा । 73 वां संविधान संशोधन 1992 के तहत पंचायती राज व्यवस्था को भारत में लागू कर दिया गया । और 24 अप्रैल 2010 से हर वर्ष पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।


Examjila.com

5. हाल ही में 23 अप्रैल को किस राज्य में खोगजोम दिवस का आयोजन किया गया है?

A) नागालैंड

B) मणिपुर

C) मिजोरम

D) त्रिपुरा

Correct Answer: मणिपुर

Explanation : खोगजोम पर्व मणिपुर की एक पारंपरिक संगीत कला है। जिसमें ढोलक की आवाज के साथ गाथा गीत शामिल होते हैं। यह त्यौहार 1891 में मणिपुर के लोगों के द्वारा लड़ी गई अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई की याद में मनाया जाता है। मणिपुर राजधानी- इंफाल मुख्यमंत्री -एंन वीरेंद्र सिंह झील -लोकतक झील


Examjila.com

6. हाल ही में किस भारतीय राज्य में अफ्रीकन स्वाइन फीवर फैल गया है। जिसके कारण बड़े पैमाने में सूअरों को मारने के आदेश दे दिए?

A) मणिपुर

B) त्रिपुरा

C) नागालैंड

D) राजस्थान

Correct Answer: त्रिपुरा

Explanation : हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने यह पुष्टि की है कि त्रिपुरा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर फैल चुका है जिसे रोकने के लिए बड़ी संख्या में चोरों को मारना पड़ेगा। त्रिपुरा की राजधानी -अगरतला मुख्यमंत्री- विप्लव कुमार देव भारत का एकमात्र राज्य जो तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ|


Examjila.com

7. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी हैं?

A) गुजरात

B) उत्तर प्रदेश

C) केरल

D) ओडीसा

Correct Answer: गुजरात


Examjila.com

8. हाल ही में भारत यूनिकॉर्न क्लब में किस स्थान पर रहा है?

A) पहले

B) दूसरे

C) तीसरे

D) चौथे

Correct Answer: दूसरे

Explanation : भारतीय वाणिज्यिक मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार भारत में 32 उभरती भी यूनिकॉर्न कंपनियां है। जबकि चीन में 27 यूनिकॉर्न कंपनीयां है। यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है।


Examjila.com

9. हाल ही में रवि दैया ने 57 किलो भार में एशियाई कुश्ती चैंपियन में कौन सा पदक जीता है?

A) कांस्य पदक

B) रजत पदक

C) स्वर्ण पदक

D) इनमें से कोई

Correct Answer: स्वर्ण पदक

Explanation : टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दैया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे हैं रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है । इसके अलावा बजरंग पुनिया को 65 किलो भार में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


Examjila.com

10. हाल ही में विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया गया है

A) 23अप्रैल

B) 22 अप्रैल

C) 21 अप्रैल

D) 19 अप्रैल

Correct Answer: 23अप्रैल

Explanation : 30 अप्रैल 2022 को यूनेस्को व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के द्वारा विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य पुस्तक विक्रेताओं और पुस्तकों के योगदान को सराहने से है।


Examjila.com

11. हाल ही में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?

A) बसवराज बोम्मई हवाई अड्डा

B) नितिन गडकरी हवाई अड्डा

C) बीएस येदुरप्पा हवाई अड्डा

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: बीएस येदुरप्पा हवाई अड्डा

Explanation : हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मबई के द्वारा शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम बदलकर बी.एस. येदुरप्पा हवाई अड्डा कर दिया गया है। बी.एस. येदुरप्पा कर्नाटक के 19वे नंबर के मुख्यमंत्री थे।


Examjila.com

12. हाल ही में तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया है?

A) लखनऊ

B) सूरत

C) मुंबई

D) कोलकाता

Correct Answer: सूरत

Explanation : तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन को सूरत में शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल थे । उद्घाटन के दौरान इंडिया स्मार्ट सिटी आवास 2022 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया । तथा 2021 के पुरस्कारों की घोषणा भी की गई । केंद्रीय आवास और शहरी मंत्री- श्री कौशल किशोर


Examjila.com

13. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है

A) श्रीलंका

B) न्यूजीलैंड

C) वेस्टइंडीज

D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Answer: वेस्टइंडीज

Explanation : कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से संबंधित हैं । 20 अप्रैल 2022 को पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।


Examjila.com

14. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया हैं?

A) अग्नि मिसाइल

B) पृथ्वी मिसाइल

C) ब्रह्मोस मिसाइल

D) प्रहार

Correct Answer: ब्रह्मोस मिसाइल

Explanation : ब्रह्मोस एक कम दूरी की रैमजेट, सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल है। इसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है। रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया तथा भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने संयुक्त रूप से इसका विकास किया है। यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। ब्रह्मोस मिसाइल -2009 को इसका प्रथम सफल परीक्षण किया गया था


Examjila.com

15. हाल ही में भोपाल में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किसने किया हैं?

A) नरेंद्र मोदी

B) अमित शाह

C) राजनाथ सिंह

D) अनुप्रिया पटेल

Correct Answer: अमित शाह


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi