Current affairs 29 april 2022

Examjila.com

1. हाल ही में किसे लारियस स्पोर्ट ऑफ द ईयर 2022 के लिए चुना गया है?

A) विराट कोहली

B) राफेल नडाल

C) डेनियल मेदवेदेव

D) मैक्स वेरस्टापेन

Correct Answer: मैक्स वेरस्टापेन

Explanation : फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टापेन को स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2022 के लिए चुना गया है । जबकि जमैका कि ओलंपिक स्पिंटर एलेन थाम्पसन को लॉरियस र्स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर 2022 के लिए चुना गया है।


Examjila.com

2. हाल ही में रॉबर्ट गोलोब को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

A) सोमालिया

B) जिबूती

C) स्लोवेनिया

D) नाइजीरिया

Correct Answer: स्लोवेनिया

Explanation : स्लोवेनिया में हुए चुनावों में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहे जेनेशा मनसा को रॉबर्ट गोलोब के द्वारा हरा दिया गया। अब रॉबर्ट गोलोब स्लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री होंगे । स्लोवेनिया की राजधानी ल्युब्ल्याना है। स्लोवेनिया की मुद्रा यूरो है।


Examjila.com

3. ACI वर्ल्ड वाइड रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश है रियल टाइम लेन-देन में पहले स्थान पर पहुंच गया है?

A) जापान

B) भारत

C) पाकिस्तान

D) चीन

Correct Answer: भारत

Explanation : ACI real-time लेनदेन के मामले में भारत वर्ल्ड वाइड पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारत का रियल टाइम लेन-देन 48.6 बिलियन हो गया है ।जबकि चीन का रियल टाइम लेनदेन 18 बिलियन है । जो दूसरे स्थान पर स्थित है।


Examjila.com

4. हाल ही में किस देश ने मोटर वाहन उद्योग जगत में कंपनियों के एक समूह के द्वारा बैटरी पासपोर्ट को विकसित करने की घोषणा की है?

A) ‌ नीदरलैंड

B) अमेरिका

C) जर्मनी

D) फ्रांस

Correct Answer: जर्मनी

Explanation : जर्मनी में हाल ही में उद्योग जगत के क्षेत्र में बैटरी पासपोर्ट को विकसित करने की घोषणा की है। जय योजना बढ़ते हुए प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू की गई है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन है। जर्मनी की मुद्रा यूरो है। जर्मनी के वर्तमान राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमेयर हैं ।


Examjila.com

5. हाल ही में नीति आयोग का नया उपाअध्यक्ष किसे बनाया गया है?

A) हरि नारायण सिंह

B) डॉ सुमन के बेरी

C) प्रवीण शुक्ला

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: डॉ सुमन के बेरी

Explanation : नीति आयोग भारत सरकार का थिंक टैंक है । इसकी स्थापना 1 जनवरी 2015 को की गई थी । इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। वर्तमान में नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं।


Examjila.com

6. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया महाप्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है?

A) सौरव गांगुली

B) ग्लेन मैकग्रा

C) सचिन तेंदुलकर

D) वसीम खान

Correct Answer: वसीम खान

Explanation : हाल ही में वसीम खान को आईसीसी के महाप्रबंधक के रूप में चुना गया है । आईसीसी की स्थापना 1909 में की गई थी । इसका हेड क्वार्टर दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में स्थित है


Examjila.com

7. हाल ही में विश्व टीकाकरण सप्ताह दिवस कब से कब तक मनाया जा रहा है?

A) 25-31 अप्रैल

B) 24-30 अप्रैल

C) 22-28 अप्रैल

D) 21-27 अप्रैल

Correct Answer: 24-30 अप्रैल

Explanation : विश्व टीकाकरण सप्ताह दिवस विश्व भर में जिन रोगों की टीकाकरण से रोकथाम संभव है । उसके बारे में आम जनता को बताना है । इसे 2012 में विश्व भर में शुरू किया गया ।


Examjila.com

8. हाल ही में भारत का पहला गांव पल्ली गांव जिसे कार्बन न्यूट्रल घोषित किया गया है। किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

A) महाराष्ट्र

B) जम्मू कश्मीर

C) झारखंड

D) केरल

Correct Answer: जम्मू कश्मीर

Explanation : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में स्थित पल्ली गांव रविवार को देश की पहली शून्य कार्बन (कार्बन डाइऑक्साइड) उत्सर्जन कार्बन न्यूट्रल पंचायत बन गई है ।यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 किलो वाट के सोलर उर्जा को जम्मू कश्मीर को सौंपा है।


Examjila.com

9. किस संस्थान ने इनोवेटिव एग्रीकल्चर पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया है?

A) नीति आयोग

B) महिला बाल विकास मंत्रालय

C) अल्पसंख्यक आयोग

D) कृषि एवं कल्याण मंत्रालय

Correct Answer: नीति आयोग

Explanation : नीति आयोग ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में विज्ञान भवन नई दिल्ली में Innovative Agriculture पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया। वर्तमान में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत है। नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जबकि नीति आयोग के उपाध्यक्ष हाल ही में डॉ सुमन के बेरी को बनाया गया है।


Examjila.com

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाएगी?

A) मेघालय

B) केरल

C) तमिलनाडु

D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer: तमिलनाडु

Explanation : तमिलनाडु सरकार के द्वारा हाल ही में एक फैसला लिया गया है । जो अल्पसंख्यकों के अधिकारों से संबंधित है। भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह दिवस मनाया जाएगा । तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन है।


Examjila.com

11. हाल ही में कॉसमॉस मालवारिकस परियोजना के लिए केरल ने किस देश के साथ समझौता किया है?

A) जापान

B) इटली

C) नीदरलैंड

D) इंग्लैंड

Correct Answer: नीदरलैंड

Explanation : इस परियोजना के हिस्से के रूप में केरल के छात्रों को लीडेन विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ आर्ट्स कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे जबकि नीदरलैंड के छात्रों को KCHR में इंटर्नशिप करने की अनुमति दी जाएगी।


Examjila.com

12. हाल ही में किसे टाटा डिजिटल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A) सौरभ तिवारी

B) एन .चंद्रशेखरन

C) डॉक्टर सुमन के बेरी

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: एन .चंद्रशेखरन

Explanation : टाटा डिजिटल की स्थापना 2019 में की गई थी । इसका मूल संगठन टाटा संस है।


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi