Current affairs 24 may 2022

Examjila.com

1. हाल ही में "क्वीन ऑफ फायर "नामक उपन्यास को किसके द्वारा लिखा गया है?

A) ललिता सिंह

B) विजयलक्ष्मी

C) देविका रंगचारी

D) शुभम सिंह

Correct Answer: देविका रंगचारी

Explanation : •हाल ही में देविका रंगचारी जी के द्वारा क्वीन ऑफ फायर नामक एक उपन्यास लिखा गया है। • जो झांसी वाली रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है। •रानी लक्ष्मी बाई झांसी की शासिका थी। • जिसके राज्य को लॉर्ड डलहौजी के द्वारा राज्य हड़प नीति के तहत अंग्रेजी शासन ने मिला लिया गया था ।•झांसी के अलावा राज्य हड़प नीति में उड़ीसा, संबलपुर को भी मिला लिया गया था। •झांसी उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है।


Examjila.com

2. हाल ही में गणगौर उत्सव को किस राज्य में बनाया गया है?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) उत्तर प्रदेश

D) झारखंड

Correct Answer: राजस्थान

Explanation : •गणगौर उत्सव को राजस्थान में मनाया गया है ।जो राजस्थान का प्रमुख उत्सव है। •राजस्थान की राजधानी जयपुर है । •राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोतहै। •राजस्थान के उदयपुर को झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है। •जयपुर को 2019 में वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में चुना गया था। •चिरंजीवी योजना का संबंध राजस्थान से है। जिसने हर घर स्वस्थ सेवा प्रदान की है।


Examjila.com

3. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने नागरिक यात्री विमान को मल्टी मिशन टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान में बदलने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

A) रूस

B) फ्रांस

C) इजराइल

D) अमेरिका

Correct Answer: इजराइल

Explanation : •हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने इजराइल देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। •इजरायल की वर्तमान प्रधानमंत्री नेफताली बैनेट हैं । •इजरायल के वर्तमान राष्ट्रपति इशोक हरजोग है। •हेरान ड्रोन को इजरायल से लिया गया था ।जो भारत चीन सीमा पर तैनात है। •इंद्रजाल भारत का स्वदेशी ड्रोन सिस्टम है जिसे इन इजरायल की सहायता से बनाया गया है।


Examjila.com

4. हाल ही में किसके द्वारा भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन 220 करोड रुपए की लागत के साथ किया गया है?

A) अमित शाह

B) किरण रिजिजू

C) नरेंद्र मोदी

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: नरेंद्र मोदी

Explanation : •हाल ही में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 5G टेस्ट बेड का उद्घाटन किया गया है। • जिसकी कुल शुरुआती लागत 220 करोड रुपए है।


Examjila.com

5. हाल ही में किस राज्य में शोधकर्ताओं के द्वारा एक नई प्रजाति के जहरीले सांप की खोज की गई है?

A) ओडिशा

B) मणिपुर

C) मेघालय

D) मिजोरम

Correct Answer: मेघालय

Explanation : •हारपोलॉजिस्ट की टीम के द्वारा मेघालय की री -भोई जिले की उमरोई मिलिट्री स्टेशन से ट्राई मेरेसूरस माया या मायाज पिट वाईपर नाम का एक जहरीले सांप की प्रजाति खोजी गई है । •मेघालय की राजधानी शिलांग है । •मेघालय का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान है


Examjila.com

6. हाल ही में किसे कोल्बी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

A) सैमुअल ऐडम्स

B) एंड्रयू सायमंड्स

C) वेसले मोरगन

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: वेसले मोरगन

Explanation : •वेसले मोरगन को हाल ही में कोल्बी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। • यह पुरस्कार उन्हें उनके सैन्य और खुफिया कवरेज के लिए दिया गया है। • कोल्बी पुरस्कार को नॉर्विच विश्वविद्यालय के द्वारा दिया जाता है। • इसमें $5000 की नगद राशि प्रदान की जाती है‌।


Examjila.com

7. हाल ही में किस चोटी पर दुनिया का उच्चतम मौसम स्टेशन स्थापित किया गया है?

A) माउंट मेकिनली

B) माउंट एवरेस्ट

C) माउंट कोशिको

D) माउंट अल्बर्ट

Correct Answer: माउंट एवरेस्ट

Explanation : •हाल ही में जियोग्राफी सोसाइटी के वैज्ञानिकों के द्वारा 8803 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे उच्चतम मौसम स्टेशन को माउंट एवरेस्ट पर स्थापित किया गया है । •माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है। • जो नेपाल में स्थित है इसे नेपाल में सागरमाथा के नाम से जाना जाता है। • इसकी कुल ऊंचाई 8848.86 मीटर है।


Examjila.com

8. हाल ही में एथनी अल्बनीस इसको किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

A) न्यूजीलैंड

B) नीदरलैंड

C) अफगानिस्तान

D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Answer: ऑस्ट्रेलिया

Explanation : •हाल ही में लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीस को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है । •एंथनी अल्बनीस 31 वेंऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं। • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है । •ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है । •विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है। • प्यासी भूमि का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है।


Examjila.com

9. हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ (CEO )के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) एन जगदीषण

B) विवेक कुमार

C) विजय शेखर

D) प्रभाकर देशपांडे

Correct Answer: विजय शेखर

Explanation : •हाल ही में विजय शेखर को फिर से तेज पेटीएम पेमेंट बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया है। •इनका कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2027 तक रहेगा । •पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना 2010 में हुई थी । •पेटीएम पेमेंट बैंक का मुख्यालय (नोएडा) उत्तर प्रदेश में स्थित है।


Examjila.com

10. हाल ही में इंफोसिस का मुख्य प्रबंधक अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है?

A) सोमा मंडल

B) डॉ किरण बेरी

C) विजय शेखर

D) सलिल एस पारेख

Correct Answer: सलिल एस पारेख

Explanation : •हाल ही में आईटी कंपनी से संबंधित इंफोसिस के सीईओ के रूप में सलिल एस पारेख को नियुक्त किया गया है। •जिनका कार्यकाल 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगा।


Examjila.com

11. हाल ही में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?

A) आंध्र प्रदेश

B) कर्नाटक

C) ओडिशा

D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer: ओडिशा

Explanation : •हाल ही में उड़ीसा के द्वारा 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया गया है । •उड़ीसा ने कर्नाटक को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। • 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप का आयोजन (भोपाल) मध्य प्रदेश में किया गया है। •उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर है । •उड़ीसा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं ।


Examjila.com

12. हाल ही में कौन से मंत्री के द्वारा विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया जाएगा?

A) नरेंद्र मोदी

B) अश्वनी वैष्णो

C) पीयूष गोयल

D) निर्मला सीतारमन

Correct Answer: पीयूष गोयल

Explanation : •विश्व आर्थिक मंच की बैठक जो स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई है। • भारत की ओर से भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा इसका प्रतिनिधित्व किया जाएगा।


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi