Current affairs 09 june 2022

Examjila.com

1. हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री ने किस देश के साथ रक्षा साझेदारी 2030 के लिए संयुक्त विजन दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है?

A) नेपाल

B) वियतनाम

C) चीन

D) इंडोनेशिया

Correct Answer: वियतनाम

Explanation : •रक्षा सहयोग से दोनों देशों को आपकी मदद मिलेगी वियतनाम के द्वारा किसी देश के साथ हस्ताक्षरित यह सबसे बड़ा समझौता है। •वियतनाम की राजधानी हनोई है।


Examjila.com

2. किस संस्था के द्वारा हाल ही में अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया है?

A) सार्क

B) बिम्सटेक

C) आसियान

D) डब्ल्यूएचओ

Correct Answer: बिम्सटेक

Explanation : •बंगाल की खाड़ी वाले देश दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया देशों के बीच की दोस्ती के लिए यह संगठन हेतु का काम करता है । •6 जून को ढाका में बिम्सटेक का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया है। • बिम्सटेक के सदस्य देश बांग्लादेश, भूटान ,भारत ,म्यांमार ,नेपाल ,श्रीलंका ,थाईलैंड आदि हैं । • बिम्सटेक का गठन 6 जून 1997 को किया गया था । •बिम्सटेक का मुख्यालय बांग्लादेश ढाका में स्थित है ।


Examjila.com

3. हाल ही में अवनी लेखारा नें पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा पदक जीता है?

A) कांस्य पदक

B) स्वर्ण पदक

C) रजत पदक

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: स्वर्ण पदक

Explanation : •10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग sh1 इवेंट में 250.6 स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है । •उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड 249.6 को तोड़ा है । •अवनी लखेरा ने 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।


Examjila.com

4. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट को बढ़ाकर कितने परसेंट कर दिया गया है?

A) 4.50%

B) 4.40%

C) 4.90%

D) 4.90%

Correct Answer: 4.90%

Explanation : •हाल ही में आरबीआई के द्वारा रेपो रेट की दर को बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया है । पहले यह दर 4.40 % थी। •इसके साथ ही आरबीआई ने स्थाई जमा सुविधा और सीमांत स्थाई सुविधा दरों में भी 50 आधार अंकों की वृद्धि की है। •वर्तमान में स्थाई जमा सुविधा 4.65 प्रतिशत है ।और सीमांत स्थाई सुविधा 5.15% है।


Examjila.com

5. शीतल षष्ठी जो एक पवित्र हिंदू त्यौहार है । किस राज्य में मनाया जाता है?

A) उत्तर प्रदेश

B) मध्य प्रदेश

C) छत्तीसगढ़

D) उड़ीसा

Correct Answer: उड़ीसा

Explanation : •शीतल षष्ठी जो कि पवित्र हिंदू त्यौहार है । जो सप्ताह भर मनाया जाता है । •यह त्यौहार भगवान शिव और पार्वती के विवाह पर प्रकाश डालता है । •उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर है । उड़ीसा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी । •2011 में उड़ीसा का नाम बदल को ओडिशा कर दिया गया।


Examjila.com

6. हाल ही में विश्व बैंक के द्वारा भारत की जीडीपी को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है?

A) 7.4%

B) 7.5%

C) 8.5%

D) 8.1%

Correct Answer: 7.5%

Explanation : •विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद को घटाकर 7.5 % कर दिया है। • जो 2021 में 8.7% थी ।विश्व बैंक की स्थापना 1944 में हुई थी । •विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। • विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास हैं।


Examjila.com

7. हाल ही में प्रमोद सावंत ने बीच विजिल एप को लॉन्च किया है ।‌ वह किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?

A) ओड़ीसा

B) महाराष्ट्र

C) गोवा

D) पुदुचेरी

Correct Answer: गोवा

Explanation : •गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीच विजिल ऐप को लॉन्च किया है । •जो सूचना प्रौद्योगिकी आईटी क्षेत्र और पर्यटन क्षेत्र के बीच सहयोग है। • इसका उद्देश्य समुद्र तट में समग्र प्रबंधन कर रहे लोगों व संस्थानों को लाभ पहुंचाना है। • गोवा की राजधानी पणजी है । गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत है। • गोवा के राज्यपाल भगत सिह कोशियारी है ।


Examjila.com

8. आलोक कुमार चौधरी को किस बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में चुना गया है?

A) बैंक ऑफ इंडिया

B) भारतीय स्टेट बैंक

C) केनरा बैंक

D) पंजाब नेशनल बैंक

Correct Answer: भारतीय स्टेट बैंक

Explanation : •आलोक कुमार चौधरी को भारतीय स्टेट बैंक का निदेशक नियुक्त किया गया है । •उनकी नियुक्ति 31 मई 2022 को की गई थी। • इससे पहले अश्विनी भाटिया को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। •भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 को की गई थी।


Examjila.com

9. मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा 20 मेगा वाट का सोलर प्लांट कहां लगाया गया है?

A) चंडीगढ़

B) मानसेर

C) गुरुग्राम

D) लखनऊ

Correct Answer: मानसेर

Explanation : •मारुति सुजुकी इंडिया ने मानसेर हरियाणा में 20 मेगा वाट का सोलर कारपोर्ट स्थापित किया है। • इस परियोजना से 28,000 मेगावाट बिजली प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी । •हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है । •हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है। • हरियाणा की स्थापना 1 नवंबर 1966 को की गई थी।


Examjila.com

10. भारत में कहां से परमाणु सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक निष्पादित किया है?

A) आंध्र प्रदेश

B) कर्नाटक

C) ओडिशा

D) केरल

Correct Answer: ओडिशा

Explanation : •भारत नें उड़ीसा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम अग्नि -4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक निष्पादित किया है। • अग्नि-4 की मारक क्षमता 4,000 किलोमीटर है।


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi