Current affairs 11 june 2022

Examjila.com

1. हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बन गई है?

A) रिलायंस जिओ

B) अदानी विल्मर

C) भारती एयरटेल

D) एनटीपीसी

Correct Answer: अदानी विल्मर

Explanation : अदानी विल्मर नें हिंदुस्तान युनिलीवर को पीछे छोड़ दिया है ।और भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बन गई है ।अदानी विल्मर ने वित्त वर्ष 2022 में कुल परिचालन राजस्व 54,214 करोड़ दर्ज किया है।


Examjila.com

2. किस राज्य की प्रियंका मोहिते ने 8,000 मीटर से ऊपर की पांच चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय बन गई है?

A) राजस्थान

B) छत्तीसगढ़

C) उड़ीसा

D) महाराष्ट्र

Correct Answer: महाराष्ट्र

Explanation : महाराष्ट्र के सतारा जिले की मूल निवासी प्रियंका मोहिते ने हाल ही में 8,000 से ऊपर 5 चोटियों की चढ़ाई की है। और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई है। 5 मई 2022 को उन्होंने कंचनजंगा जो विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है। की चढ़ाई कर रिकॉर्ड अपने नाम किया है।


Examjila.com

3. हाल ही में पैंगोंग झील से सटे हुए क्षेत्रों में 4G मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला ऑपरेटर कौन बन गया है?

A) ‌ भारती एयरटेल

B) रिलायंस जिओ

C) वोडाफोन

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: रिलायंस जिओ

Explanation : पैंगोंग झील जो लद्दाख में स्थित है ।4G मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला पहला ऑपरेटर रिलायंस जिओ 4g बन गया है । पैंगोंग झील LAC के पास स्थित है ।‌लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल भारत और चीन को एक दूसरे से अलग करती है।


Examjila.com

4. हाल ही में मनाया गया बैखो ‌ उत्सव किस राज्य से संबंधित है?

A) उड़ीसा

B) जम्मू कश्मीर

C) असम

D) नागालैंड

Correct Answer: असम

Explanation : •बैखो उत्सव कामाख्या माता देवी मंदिर में मनाया जाता है ।‌कामाख्या माता देवी मंदिर में अंबुबाची मेला भी लगता है। • यह उत्सव राभा जनजाति के द्वारा मनाया जाता है । बिहू असम का लोक नृत्य है । •भारत का पहला तेल कुआं डिगबोई असम में स्थित है। •बगुरंबा नृत्य असम से संबंधित है।


Examjila.com

5. हाल ही में किसके द्वारा CISS एप का शुभारंभ किया गया है?

A) नीति आयोग

B) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

C) शिक्षा मंत्रालय

D) कृषि मंत्रालय

Correct Answer: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

Explanation : •सड़क पर रहने वाले बच्चों को देखभाल करने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने CISS एप को लॉन्च किया है। •खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विजेता बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी है। •खेलो इंडिया यूथ गेम पंचकूला हरियाणा में आयोजित किए गए हैं।


Examjila.com

6. हाल ही में भारतीय शूटर अवनी लेखरा ने पैराशूटिंग विश्वकप में कौन सा पदक जीता है?

A) कांस्य पदक

B) स्वर्ण पदक

C) रजत पदक

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: स्वर्ण पदक

Explanation : •पैराशूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन फ्रांस में किया गया था ।जिसमें अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है । •SH1 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। •राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अवनी लेखरा को बनाया गया है। •पहले पैरा खिलाड़ी जिन्हें पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। •अवनी लेखरा ,सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर।


Examjila.com

7. हाल ही में किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में खीर भवानी मेले का आयोजन किया गया है?

A) उत्तराखंड

B) केरल

C) कर्नाटक

D) जम्मू कश्मीर

Correct Answer: जम्मू कश्मीर

Explanation : •खीर भवानी मेला जम्मू कश्मीर में मनाया जाता है। इस में चावल का हलवा बनता है। 2 साल बाद इसका आयोजन किया जा रहा है। •यह कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष त्यौहार होता है। •जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर। जम्मू कश्मीर का इतिहास कल्हण द्वारा रचित पुस्तक राज तरंगिणी अंकित है।


Examjila.com

8. 16 वें राष्ट्रपति चुनाव 2022 का पीठासीन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

A) राज्यसभा महासचिव

B) लोकसभा महासचिव

C) लोकसभा स्पीकर

D) राष्ट्रपति

Correct Answer: राज्यसभा महासचिव

Explanation : •राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा किया जाता है। •हाल ही में निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव शेड्यूल को जारी किया गया है। • 18 जुलाई को वोट पड़ेगे और 21 जुलाई को मतगणना होगी। • मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बनाया गया है। •भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का राष्ट्रपति होगा।


Examjila.com

9. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एलमुनियम संस्थान के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) सतीश पाई

B) जॉनेथन ट्रॉट

C) रमेश कुमार

D) मुनींद्र शुक्ला

Correct Answer: सतीश पाई

Explanation : •अंतरराष्ट्रीय एलुमिनियम संस्थान की स्थापना 1972 में की गई थी। अंतरराष्ट्रीय अल्मुनियम संस्थान का •मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में स्थित है। इसके अध्यक्ष हाल ही में सतीश पाई को बनाया गया है। •JNU की पहली महिला कुलपति शांतिश्री धूलपूरी को बनाया गया है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी हैं। • जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ध्रती बनर्जी है।


Examjila.com

10. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 105 घंटे 33 मिनट में रिकॉर्ड कितने किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

A) 60 किलोमीटर

B) 70 किलोमीटर

C) 75किलोमीटर

D) 80किलोमीटर

Correct Answer: 75किलोमीटर

Explanation : •भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर सड़क बनाकर गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है । •भारत के वर्तमान सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी है। •भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की स्थापना 1988 के एक्ट के द्वारा की गई थी।


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi