Current affairs 13 june 2022

Examjila.com

1. हाल ही में कृष्णा श्रीनिवासन को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

A) विश्व स्वास्थ्य संगठन

B) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

C) विश्व बैंक

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

Explanation : भारतीय नागरिक कृष्ण श्रीनिवासन 22 जून को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एशिया और प्रशांत विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे । कृष्ण श्रीनिवासन चांग योंग री का स्थान लेंगे। जिनकी सेवानिवृत्ति 23 मार्च को हो गई थी। आईएमएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी में स्थित है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 1945 में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वर्तमान अध्यक्ष क्रिस्टीना जॉर्


Examjila.com

2. हाल ही में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया है?

A) 10 जून

B) 11 जून

C) 12 जून

D) 9 जून

Correct Answer: 12 जून

Explanation : •प्रतिवर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है । •यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के द्वारा 2002 में पहली बार मनाया गया था । •भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाता है।


Examjila.com

3. हाल ही में आर प्रज्ञानंदन ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में खिताब जीता है?

A) ग्रुप ए

B) ग्रुप डी

C) ग्रुप सी

D) ग्रुप. बी

Correct Answer: ग्रुप ए

Explanation : •भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदन ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में 9 राउंड में 7.5 अंकों के साथ ग्रुप ए का खिताब जीता है। • हाल ही में आर प्रज्ञानंदन ने एक ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराया है।


Examjila.com

4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री वी एस जगनमोहन रेड्डी ने वाईएसआर यंत्र सेवा लांच की है?

A) ‌ कर्नाटक

B) तमिलनाडु

C) उड़ीसा

D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer: आंध्र प्रदेश

Explanation : •वी एस जगनमोहन रेड्डी ने 3800 यंत्र सेवा केंद्रों 3800 ट्रैक्टर और काबाइन हार्वेस्टर वितरित किए हैं । •इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती की लागत को कम करना ।और किसानों को कम किराए पर कृषि मशीनरी प्रदान करके उनकी आय में 2 गुना वृद्धि करना है । •इस योजना के तहत सरकार 10750 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करेगी । •प्रत्येक सेंटर में 25लाख रुपए के हार्वेस्टर उपलब्ध होंगे।


Examjila.com

5. हाल ही में किस भारतीय सिंगर को इंडो-यूके कल्चर प्लेटफार्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

A) सुनिधि चौहान

B) अरिजीत सिंह

C) हिमेश रेशमिया

D) ए आर रहमान

Correct Answer: ए आर रहमान

Explanation : •भारतीय सिंगर ए आर रहमान को indo -uk कल्चर प्लेटफार्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है । •उन्हें सीजन ऑफ कल्चर का राजदूत भी नियुक्त किया गया है। •जो भारत की स्वतंत्रता कि 75 वीं वर्षगांठ का प्रतीक है


Examjila.com

6. हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति लियोनिड क्रव्चूक का हाल ही में निधन हो गया है?

A) रूस

B) यूक्रेन

C) जर्मनी

D) इटली

Correct Answer: यूक्रेन

Explanation : •स्वतंत्र यूक्रेन के पहले राष्ट्रपति लियोनिड क्रव्चूक का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । वह कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे।


Examjila.com

7. भारत में किस वर्ष पहला मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान और पहला मानव महासागर मिशन को लांच करने की घोषणा की है?

A) 2024

B) 2025

C) 2023

D) 2022

Correct Answer: 2023

Explanation : •भारत में 2023 में दो बड़े मानव युक्त मिशन गगनयान और महासागर मिशन को लांच करने की घोषणा की है।


Examjila.com

8. हाल ही में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक के लिए विश्व का पहला राइट टू रिपेयर कानून किस विधानमंडल में पारित हुआ है?

A) पेरिस विधान मंडल

B) दिल्ली विधान मंडल

C) न्यूयॉर्क विधानमंडल

D) लंदन विधानमंडल

Correct Answer: न्यूयॉर्क विधानमंडल

Explanation : •न्यूयॉर्क विधायिका ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए विश्व का पहला राइट टू रिपेयर कानून पारित किया है। •डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं द्वारा ग्राहकों और स्वतंत्र मरम्मत व्यवसाय के लिए पुर्जे ,उपकरण ,सूचनाओं और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के लिए यह बिल पास किया है।


Examjila.com

9. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और किस भारतीय मंत्रालय ने क्रेडिट है रणनीतिक साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

A) गृह मंत्रालय

B) खाद्य मंत्रालय

C) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

D) विदेश मंत्रालय

Correct Answer: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

Explanation : •कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ मिलकर क्रेडिट रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है । •जिसके तहत केंद्र की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं को तकनीकी सहायता मिलेगी।


Examjila.com

10. हाल ही में दूरदर्शन समाचार प्रसार भारती का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

A) प्रिया कुमारी

B) मयंक कुमार अग्रवाल

C) राहुल तिवारी

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: मयंक कुमार अग्रवाल

Explanation : •दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक मयंक कुमार अग्रवाल को हाल ही में प्रसार भारती का अतिरिक्त प्रभार नियुक्त किया गया है।


Examjila.com

11. हाल ही में शेख -मोहम्मद- बिन -जायद -अल -नह्यान को किस देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?

A) सऊदी अरब

B) इराक

C) ईरान

D) संयुक्त अरब अमीरात

Correct Answer: संयुक्त अरब अमीरात

Explanation : •संयुक्त अरब अमीरात की सर्वोच्च परिषद ने आबू धाबी के शासक के रूप में मोहम्मद- बिन- जायद -अल- नह्यान को राष्ट्रपति के रूप में चुना है। •संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी है । •होप नेशन संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा भेजा गया था।


Examjila.com

12. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग के कार्यक्रमों के लिए प्रौद्योगिकी पर अपना राजदूत किसे नियुक्त किया है?

A) मनीष सिसोदिया

B) अनिरुद्ध चौहान

C) अमनदीप सिंह गिल

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: अमनदीप सिंह गिल

Explanation : •संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग के कार्यक्रमों के समन्वय के लिए अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी पर अपना राजदूत नियुक्त किया है।


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi