Current affairs 14 september 2022

Examjila.com

1. अरुणाचल के ,किबिथू मिलिट्री स्टेशन , का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

A) सुनील लांबा मिलिट्री गैरिसन

B) साहस मिलिट्री गैरिसन

C) जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन

D) अटल बिहारी बाजपेई मिलिट्री गैरिसन

Correct Answer: जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन

Explanation : •अरुणाचल प्रदेश के किबिथू मिलिट्री स्टेशन का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन रखा गया है। •यह मिलिट्री स्टेशन अरुणाचल प्रदेश के अनजाव जिले में चीन की सीमा से लगभग 15 किमी दूर एक छोटे से किबिथू शहर में स्थित है ।


Examjila.com

2. हाल ही में पहला नागा मिर्च महोत्सव 2022 नागा किंग चिली फेस्टिवल कहाँ आयोजित हुआ है ?

A) बजरंगी पुर उत्तर प्रदेश

B) विजय कर्नाटक

C) सोईहामा गांव नागालैंड

D) तोरा गांव छत्तीसगढ़

Correct Answer: सोईहामा गांव नागालैंड

Explanation : •नागालैंड में कोहिमा जिले के सेइहामा गांव में पहली बार नागा मिर्च महोत्सव आयोजित किया गया है, नागा मिर्च या राजा मिर्चा नागालैंड की एक स्वदेशी फसल है, और इसे बड़े पैमाने पर पेरेन, सोम, कोहिमा और दीमापुर में उगाया जाता है। • इस मिर्च ने 2008 में भौगोलिक संकेत प्रमाणन (GI टैग) प्राप्त किया था ।


Examjila.com

3. हाल ही में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है, यह कौन थे ?

A) हिंदू आध्यात्मिक गुरु

B) राजनीतिज्ञ

C) पत्रकार

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: हिंदू आध्यात्मिक गुरु

Explanation : •हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है, जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे ।


Examjila.com

4. युवाओं की शिक्षा और आध्यात्मिक गुणों में वृद्धि करने के लिए दुनिया का पहला संस्कार केंद्र खोला कहाँ खोला जाएगा ?

A) टोक्यो (जापान)

B) झुंझुनू (भारत)

C) बीजिंग (चीन)

D) बर्मिंघम (ब्रिटेन)

Correct Answer: झुंझुनू (भारत)

Explanation : •राजस्थान में झुंझुनू जिला मुख्यालय के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में दुनिया का पहला संस्कार केंद्र खोला जाएगा। • इस केन्द्र में युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कार और आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा, इससे वे समाज और देश की तरक्की में भागीदार बन सकेंगे ।


Examjila.com

5. टेनिस टूर्नामेंट US ओपन 2022 US Open 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?

A) कार्लोस अल्कराज

B) राफेल ना डाल

C) नोवाक जोकोविच

D) डेनियल मेदवेदेव

Correct Answer: कार्लोस अल्कराज

Explanation : •स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने US ओपन 2022 में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। • महिला वर्ग में इगा स्विटेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को हराकर US ओपन 2022 महिला एकल का खिताब जीता है ।


Examjila.com

6. चीतों के संरक्षण के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुनरुत्पादन परियोजना का शुभारंभ कहाँ से करेंगे ?

A) गिर राष्ट्रीय उद्यान ( गुजरात)

B) हेमिस नेशनल पार्क (लद्दाख)

C) कूनो राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)

D) रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखंड)

Correct Answer: कूनो राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)

Explanation : •यह पहली अंतरमहाद्वीपीय चीता स्थानान्तरण परियोजना होगी, इस परियोजना के तहत अफ्रीका से आने वाले चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा । • यह परियोजना धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले जीव चीता के संरक्षण के लिए शुरू की गई है।


Examjila.com

7. क्रिकेट एशिया कप 2022 का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?

A) भारत

B) बांग्लादेश

C) श्रीलंका

D) पाकिस्तान

Correct Answer: श्रीलंका

Explanation : •श्रीलंका पुरुष क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीता है, इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी भानुका राजपक्षे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है । •जबकि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।


Examjila.com

8. हाल ही में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है?

A) 12 सितंबर

B) 11 सितंबर

C) 10 सितंबर

D) 8 सितंबर

Correct Answer: 11 सितंबर


Examjila.com

9. हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17ए के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट को लांच किया है, उसका नाम क्या है?

A) तारागिरी

B) उदयगिरि

C) साहसगिरी

D) कर्तव्य गिरी

Correct Answer: तारागिरी

Explanation : •तारागिरी युद्धपोत मुंबई में लांच किया गया है। •प्रोजेक्ट 17ए का पहला जहाज है - नीलगिरी 28 सितंबर 2019 •प्रोजेक्ट 17ए का दूसरा जहाज है - उदयगिरी


Examjila.com

10. हाल ही में कौन सा राज्य पहली बार रणजी ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करेगा?

A) महाराष्ट्र

B) सिक्किम

C) उत्तरप्रदेश

D) गुजरात

Correct Answer: सिक्किम

Explanation : •रणजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है। रणजी ट्रॉफी में एक घरेलू प्रथम ... •पहला टूर्नामेंट: 1934 •सबसे सफल: मुंबई (41 खिताब) •टूर्नामेंट प्रारूप: राउंड-रॉबिन फिर नॉकआउट •सर्वाधिक रन: वासिम जाफर (10665); 1996–वर्तमान


Examjila.com

11. प्रतिवर्ष हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

A) 12 सितंबर

B) 13 सितंबर

C) 14 सितंबर

D) 15 सितंबर

Correct Answer: 14 सितंबर


Examjila.com

12. कौन सा राज्य ,हिंसक कुत्तों , को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा?

A) गुजरात

B) केरल

C) तमिल नाडु

D) छत्तीसगढ़

Correct Answer: केरल


G.K MCQs in Hindi

ग्रामीण परिवेश MCQs in Hindi