A) सुरेश रैना
B) विराट कोहली
C) बाबा आजम
D) जो रूट
Correct Answer: विराट कोहली
Explanation : •भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है । • विराट कोहली के ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन फॉलोअर्स और फेसबुक पर भी 49 मिलियन फॉलोअर्स शामिल है ।
A) 12 सितंबर
B) 13 सितंबर
C) 14 सितंबर
D) 15 सितंबर
Correct Answer: 14 सितंबर
Explanation : •भारत की स्वतंत्रता के बाद संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 में हिन्दी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था । ● भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस दिन के महत्व देखते हुए 14 सितंबर 1953 को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी ।
A) इंडोनेशिया
B) अंगोला
C) वियतनाम
D) मलेशिया
Correct Answer: अंगोला
A) ली जंग जे
B) विल स्मिथ
C) जेम्स बॉन्ड
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: ली जंग जे
Explanation : •दक्षिण कोरिया के अभिनेता ली जंग-जे ने कोरियन ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। • 74वें प्राइमटाइम Emmy अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया है।
A) कालीबंगा
B) बनवाली
C) लोथल
D) राखीगढ़ी
Correct Answer: लोथल
Explanation : •केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा गुजरात स्थित सिंधु घाटी सभ्यता के ऐतिहासिक शहर लोथल में ,राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर, का निर्माण किया जा रहा है । • इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई थी ।
A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Correct Answer: गुजरात
Explanation : •गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने फिल्म निर्माण उद्योगों के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और पर्यटन अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की पहली सिनेमा पर्यटन नीति-2022 की शुरुआत की है। • इस नीति का मुख्य उद्देश्य गुजरात राज्य में निवेश लाना, फिल्म इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को सुगम करना और फिल्म प्रोडक्शन इंडस्ट्री में युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।
A) लोथल
B) मोहनजोदड़ो
C) राखीगढ़ी
D) आलमगीरपुर
Correct Answer: राखीगढ़ी
Explanation : •दुनिया का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति संग्रहालय हरियाणा के राखीगढ़ी में लगभग 5,000 साल पुरानी सिंधु घाटी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए स्थापित किया जाएगा ।
A) मोहम्मद रिजवान
B) बाबर आजम
C) सिकंदर रजा
D) वनइंदु अस्रंगा
Correct Answer: सिकंदर रजा
Explanation : •ICC ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को अगस्त महीने के लिए ICC प्लेयर जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ ने यह पुरस्कार जीता है ।
A) अमेरिका
B) जापान
C) चीन
D) बांग्लादेश
Correct Answer: जापान
Explanation : •उद्देश्य इस समुद्री अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के समुद्री बलों के बीच मौजूद उच्च स्तर की अंतर क्षमता को मज़बूत करना है, जिसके जरिए सामान्य समझ को विकसित किया जा सके। • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाजों सह्याद्री, कदमत और कवरत्ती का नेतृत्व रियर एडमिरल संजय भल्ला, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट कर रहे है। • आयोजन स्थल- बंगाल की खाड़ी संस्करण- 6वां
A) उत्तराखंड
B) तेलंगाना
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
Correct Answer: उत्तराखंड
Explanation : •यह विश्वविद्यालय किसानों को व्यापक प्रशिक्षण देकर एक्शन रिसर्च को बढ़ावा देगा और विभिन्न कृषि - पारिस्थितिक स्थितियों के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी मॉडल विकसित करने के लिए भी काम करेगा ताकि प्राकृतिक वनों पर दबाव कम हो सके । • विश्व स्तर पर रूस और चीन में वन विश्वविद्यालय होने के बाद, यह तीसरा वानिकी विश्वविद्यालय होगा ।
A) नरेंद्र मोदी
B) मनसुख मंडपिया
C) अमित शाह
D) एस जयशंकर
Correct Answer: मनसुख मंडपिया
A) आईआईटी खड़कपुर
B) आईआईटी मद्रास
C) आईआईटी कानपुर
D) आईआईटी रुड़की
Correct Answer: आईआईटी मद्रास
Explanation : •भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास आईआईटी-मद्रास क्वांटम कंप्यूटिंग कौशल विकास और अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए आईबीएम क्वांटम नेटवर्क में शामिल होने वाला पहला भारतीय संस्थान बन गया है। •आईबीएम क्वांटम नेटवर्क के सदस्य के रूप में आईआईटी मद्रास को आईबीएम के सबसे उन्नत क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम के लिए क्लाउड-आधारित पहुंच प्राप्त होगी।