G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) गोपाल
B) धर्मपाल
C) देवपाल
D) नारायण पाल
Correct Answer: गोपाल
Explanation : पाल साम्राज्य की स्थापना 750ई. में गोपाल ने की थी । तिब्बती लामा व इतिहासकार तारा नाथ के अनुसार गोपाल ने ओदंतपुरी में एक बौद्ध मठ का निर्माण करवाया था।
A) देव पाल
B) धर्मपाल
C) विग्रहपाल
D) मदनपाल
Correct Answer: धर्मपाल
Explanation : 770 वी में गोपाल की मृत्यु के पश्चात उसका पुत्र धर्मपाल राजा बना । उसने 810 ईसवी तक शासन किया। धर्मपाल की महत्वपूर्ण सफलता कन्नौज के शासक इंद्रायुद्ध को पराजित कर चकायुद्ध को अपने संरक्षण में कन्नौज की गद्दी पर बैठाना था।
A) देवपाल
B) गोपाल
C) धर्मपाल
D) महिपाल
Correct Answer: धर्मपाल
Explanation : धर्मपाल ने प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना भागलपुर बिहार में की । और नालंदा विश्वविद्यालय बिहार का पुनरुद्धार करवाया । उसने नालंदा विश्वविद्यालय के व्यह पूर्ति के लिए 200 गांव के राजस्व को दान में दे दिया।
A) नागभट्ट प्रथम
B) हरिश्चंद्र
C) मिहिर भोज
D) अल मसूदी
Correct Answer: हरिश्चंद्र
A) महिपाल
B) धर्मपाल
C) विग्रहपाल
D) रामपाल
Correct Answer: महिपाल
Explanation : संस्कृत का महान कवि और नाटककार राजशेखर भोज के पौत्र महिपाल के दरबार में रहता था। इसने इसी रघुकुल तिलक और रघुकुल ग्रामीण कहा था।
A) आदित्य प्रथम
B) राजाधिराज प्रथम
C) राजराज प्रथम
D) राजेंद्र प्रथम
Correct Answer: राजराज प्रथम
Explanation : तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित वृद्धेश्वर मंदिर को चोल वंश के राजराज प्रथम ने बनवाया था। यह मंदिर उसके शासनकाल की गरिमा का श्रेष्ठ उदाहरण है । जो 1010 ईसवी में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था।
A) मोहम्मद बिन तुगलक
B) मोहम्मद गौरी
C) मोहम्मद बिन कासिम
D) बाबर
Correct Answer: मोहम्मद बिन कासिम
Explanation : भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद बिन कासिम था। जिसने 712 इसवी में सिधं के राजा दाहिर को पराजित कर भट्टा के पास देवल बंदरगाह को जीत लिया था।
A) ताजुद्दीन यालदौज
B) कुतुबुद्दीन ऐबक
C) नसरुद्दीन कुबाचा
D) इल्तुतमिश
Correct Answer: इल्तुतमिश
Explanation : इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक का गुलाम था।
A) नसीरुद्दीन कुबाचा
B) बख्तियारूउद्दीन खिलजी
C) अलबरूनी
D) फाह्यान
Correct Answer: अलबरूनी
A) 1150
B) 1175
C) 1170
D) 1190
Correct Answer: 1175
Explanation : 1175 ईस्वी में मोहम्मद गोरी ने मुल्तान पर आक्रमण किया था।
A) भीम द्वितीय
B) पृथ्वीराज तृतीय
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) इल्तुतमिश
Correct Answer: भीम द्वितीय
Explanation : 1178 ई. में गुजरात आक्रमण के समय वहां के शासक भीम द्वितीय ने मोहम्मद गौरी को बंदी बना लिया। लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया। यह मोहम्मद गौरी की भारत में प्रथम पराजय थी।
A) 1191
B) 1192
C) 1190
D) 1185
Correct Answer: 1191
Explanation : 1191 ई. में मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें 1191 में तराइन के प्रथम युद्ध में गोरी की सेना बुरी तरह पराजित हुई।
A) 1192
B) 1194
C) 1193
D) 1195
Correct Answer: 1192
Explanation : तराइन के द्वितीय लड़ाई में पृथ्वीराज तृतीय की हार हुई । तथा मोहम्मद गौरी इस लड़ाई में जीत गया।
A) मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
B) पृथ्वीराज तृतीय और जयचंद
C) मोहम्मद गौरी और जयचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: मोहम्मद गौरी और जयचंद
Explanation : 1194 ई. में मोहम्मद गौरी भारत वापस आया। कन्नौज के निकट चंदावर नामक स्थान में गौरी ने जयचंद को युद्ध में पराजित किया।
A) 1205 ई.
B) 1206 ई.
C) 1210 ई.
D) 1230 ई.
Correct Answer: 1206 ई.