G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) इंग्लैंड
B) फ्रांस
C) अमेरिका
D) इटली
Correct Answer: इटली
Explanation : पुनर्जागरण की शुरुआत पुल वीं सदी के आसपास इटली में हुई थी। इसके प्रमुख राज्य 5 थे। मिलान, वेनिस, फ्लोरेंस, नेपल्स और चर्च
A) ज्ञान विज्ञान
B) मानवतावाद
C) मानवी सुविधाएं
D) स्वर्ग प्राप्ति के लिए ईश्वर की भक्ति
Correct Answer: मानवतावाद
Explanation : पुनर्जागरण की प्रमुख विचारधारा मानवतावाद थी। यह पुनर्जागरण जागरण का केंद्र बिंदु था। बुनियादी तौर पर इसने देवी और पारलौकिक के स्थान पर मानवीय तथा प्राकृतिक सत्ता को महत्व प्रदान किया।
A) माइकल एंजेलो
B) लिओनार्दो दा विंची
C) लोरेंजो
D) डोनटेलो
Correct Answer: लिओनार्दो दा विंची
Explanation : लियोनार्डो द विंची की प्रमुख कृतियां द लास्ट सपर और मोनालिसा है। इटली का लेखक था जो चित्रकार ,मूर्तिकार, यंत्र विद, वैज्ञानिक, दार्शनिक ,कवि और गायक आदि अनुभवों से परिपूर्ण था। इसने एक हवाई जहाज का मॉडल भी बनाया था।
A) लिओनार्दो दा विंची
B) माइकल एंजेलो
C) राफेल
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: माइकल एंजेलो
Explanation : माइकल एंजेलो इटली का मूर्तिकार था ।इसने डेविड, पियेता, सिस्टीन नामक चित्रों का निर्माण किया।
A) मेडोना
B) द लास्ट सफर
C) मोनालिसा
D) पियेता
Correct Answer: मेडोना
Explanation : राफेल इटली का एक चित्रकार था जिसने मैडोना, चिर्गी आदि पेंटिंग्स का निर्माण किया।
A) पेट्राक
B) बोकाशियो
C) मैकियावेली
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: मैकियावेली
Explanation : मैकियावेली एक राजनीतिक लेखक था जिसने द प्रिंस नामक साहित्य की रचना की जिसमें शासकों के लिए निर्देश देने की राजनीतिक अवधारणा का जिक्र किया गया है।
A) द कैंटरबरी टेल्स
B) यूटोपिया
C) डिवाइन कॉमेडी
D) एसेज
Correct Answer: यूटोपिया
A) द प्रिंस
B) डिवाइन कॉमेडी
C) पैराडाइज लास्ट
D) डान क्योंजेट
Correct Answer: डिवाइन कॉमेडी
Explanation : दांते एक कवि था जो इटली का मूल निवासी था। जिसने डिवाइन कॉमेडी नामक काव्य की रचना की यह महाकाव्य देश के प्रति प्रेम तथा समकालीन इटली के सामाजिक और धार्मिक जीवन के महत्व को बताता है
A) जूलियस सीज़र
B) मैकबेथ
C) हेमलेट
D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer: उपर्युक्त सभी
Explanation : विलियम शेक्सपियर नाटककार ,रंगकर्मी ,एवं कवि था । जिसमें जुलियस सीजर ,मैकबेथ और हेमलेट जैसी मानवीय संबंधों विरोध और निदानों पर आधारित नाटकों की रचना की।
A) 1456
B) 1560
C) 1678
D) 1960
Correct Answer: 1456
Explanation : पहली मुदित पुस्तक गुटेनबर्ग की बाइबिल थी जो 1456 इस में प्रकाशित हुई थी।
A) गुटेनबर्ग
B) गुटेन- की
C) रेेैबेल
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: गुटेन- की
Explanation : 15वीं शताब्दी के मध्य में जर्मनी के गुटेन की ने ऐसी टाइप मशीन का आविष्कार किया । जिसने छपाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया।
A) जोहान्स कैपलर
B) निकोलस कॉपरनिकस
C) विलियम हार्वे
D) एडमंड हिलेरी
Correct Answer: निकोलस कॉपरनिकस
A) गैलीलियो
B) कॉपरनिकस
C) कैपलर
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: कैपलर
Explanation : कैपलर के द्वारा पृथ्वी और दूसरे ग्रह सूर्य के चारों ओर वृत्ताकार पथ में नहीं बल्कि अंडाकार पथ में परिक्रमा करते हैं।
A) जैन धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) मुस्लिम धर्म
D) ईसाई धर्म
Correct Answer: ईसाई धर्म
Explanation : ईसाई धर्म दो संप्रदायों में बटा हुआ था। पहला संप्रदाय प्रोटेस्टेंट धर्म जो ईसा मसीह को ईश्वर करके मानता था। जबकि रोमन कैथोलिक माता मरियम को ईश्वर का प्रतीक मानते थे।
A) 1850
B) 1750
C) 1950
D) 1450
Correct Answer: 1750
Explanation : 1750 के बाद बहुत तेजी से नए नए अविष्कार किए गए। और इनका स्वरूप ऐसा था कि इनके कारण लोगों की जीवन शैली में बहुत तेजी परिवर्तन आया । औद्योगिक क्रांति ने दुनिया भर में जीवन पद्धति और विचारों में परिवर्तन कर दिया।