G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) 1775
B) 1773
C) 1784
D) 1790
Correct Answer: 1773
Explanation : 1773 ईसवी के रेगुलेटिंग एक्ट का भारत के संवैधानिक विकास में महत्वपूर्ण स्थान है । इस अधिनियम के माध्यम से ईस्ट इंडिया कंपनी पर ब्रिटिश संसदीय नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास किया गया।
A) सर एलिजा इंपे
B) लॉर्ड नार्थ
C) महारानी एलिजाबेथ प्रथम
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: लॉर्ड नार्थ
Explanation : तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री लॉर्ड नार्थ द्वारा गोपनीय समिति की सिफारिश पर 1773 ईसवी में रेगुलेटिंग एक्ट को पास किया गया।
A) लॉर्ड कैनिंग
B) लॉर्ड डलहौजी
C) लार्ड वारेन हेस्टिगस
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: लार्ड वारेन हेस्टिगस
Explanation : रेगुलेटिंग एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल कहा जाने लगा। इसके अंतर्गत पहले गवर्नर जनरल लार्ड वारेन हेस्टिंग थे।
A) लार्ड कार्नवालिस
B) सर एलिजा इम्पे
C) सर ट्राई
D) सर रेनेसा विलियम
Correct Answer: सर एलिजा इम्पे
Explanation : रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता में 1774 में उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई । जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश और तीन अन्य न्यायाधीश थे । जिसमें सर एलिजा इम्पे को कलकत्ता स्थित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।
A) 1773 ई.
B) 1784 ई.
C) 1793 ई.
D) 1813 ई.
Correct Answer: 1784 ई.
Explanation : इस एक्ट को ब्रिटिश संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री विलियम पिट के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
A) चार्टर एक्ट 1793
B) चार्टर एक्ट 1813
C) चार्टर एक्ट 1833
D) चार्टर एक्ट 1853
Correct Answer: चार्टर एक्ट 1813
A) चार्टर एक्ट 1813
B) चार्टर एक्ट 1853
C) चार्टर एक्ट 1793
D) भारत परिषद अधिनियम 1861
Correct Answer: चार्टर एक्ट 1813
A) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
B) 1813 चार्टर एक्ट
C) 1833 का चार्टर एक्ट
D) 1853 का चार्टर एक्ट
Correct Answer: 1833 का चार्टर एक्ट
A) लार्ड वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: लॉर्ड विलियम बेंटिक
Explanation : 1833 का चार्टर एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा । जिसमें सभी नागरिक एवं सैन्य शक्तियां निहित थी।
A) चार्टर एक्ट 1813
B) चार्टर एक्ट 1833
C) चार्टर एक्ट 1853
D) भारत शासन अधिनियम 1858
Correct Answer: चार्टर एक्ट 1853
Explanation : इस अधिनियम के द्वारा बंगाल की प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया गया। कंपनी के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती के स्थान पर प्रतियोगी परीक्षाओं को आधार बनाया गया।
A) 1853 का चार्टर अधिनियम
B) भारत शासन अधिनियम 1858
C) भारत परिषद अधिनियम 1861
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: भारत शासन अधिनियम 1858
Explanation : 1857 के विद्रोह जैसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए साथ ही एक प्रशासनिक व्यवस्था को स्थापित करके भारत का उपयोग ब्रिटिश औपनिवेशिक हित में करना था। इसी कारण भारत के गवर्नर जनरल के पद को समाप्त कर दिया गया । साथ ही एक नए पद का सृजन किया गया जो भारत का वायसराय था।
A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
B) लार्ड कैनिंग
C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग
D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Correct Answer: लार्ड कैनिंग
Explanation : भारत शासन अधिनियम 1858 के तहत भारत के गवर्नर जनरल के पद को समाप्त कर भारत के वायसराय के पद को बनाया गया। जिसमें लॉर्ड कैनिंग भारत के प्रथम वायसराय बने?
A) भारत परिषद अधिनियम 1861
B) भारत शासन अधिनियम 1858
C) 1853 का चार्टर एक्ट
D) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
Correct Answer: भारत शासन अधिनियम 1858
Explanation : भारत शासन अधिनियम 1858 के तहत नियंत्रण बोर्ड और निदेशक कोर्ट के पद को समाप्त कर भारत में द्वैध शासन प्रणाली का अंत कर दिया गया । साथ ही 1 नए पद भारत के राज्य सचिव का सृजन किया गया।
A) नरेंद्र सिंह
B) देवनारायण सिंह
C) सर दिनकर राव
D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer: उपर्युक्त सभी
A) भारत शासन अधिनियम 1919
B) भारत परिषद अधिनियम 1909
C) भारत परिषद अधिनियम 1892
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: भारत परिषद अधिनियम 1909
Explanation : भारत परिषद अधिनियम 1909 को मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम के नाम से जाना जाता है। क्योंकि उस समय लॉर्ड मार्ले इंग्लैंड में भारत के राज्य सचिव थे । तथा लॉर्ड मिंटो भारत में वायसराय थे।