G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था

Examjila.com

16. मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया?

A) 1909

B) 1919

C) 1892

D) 1773

Correct Answer: 1919

Explanation : भारत शासन अधिनियम 1909 को मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस अधिनियम के जन्मदाता भारत सचिव मोंटेग्यू और भारत के गवर्नर जनरल चेम्सफोर्ड थे।


Examjila.com

17. प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति किस अधिनियम के द्वारा की गई?

A) भारत शासन अधिनियम 1919

B) भारत परिषद अधिनियम 1909

C) भारत शासन अधिनियम 1935

D) भारत परिषद अधिनियम 1892

Correct Answer: भारत शासन अधिनियम 1935

Explanation : भारत शासन अधिनियम 1935 के द्वारा ही भारत में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई। 1. केंद्र में संघ लोक सेवा आयोग 2. राज्यों में राज्य लोक सेवा आयोग 3. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त सेवा आयोग


Examjila.com

18. किस अधिनियम के द्वारा भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना की गई थी?

A) भारत शासन अधिनियम 1919

B) भारत शासन अधिनियम 1935

C) भारत परिषद अधिनियम 1909

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer: भारत शासन अधिनियम 1935

Explanation : भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत संघीय न्यायालय का प्रावधान किया गया। इसके तहत 1937 ईस्वी में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई । इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मॉरिस ग्वेयर थे। •इस अधिनियम के तहत वर्मा को भारत से अलग कर दिया गया जो आज म्यांमार कहलाता है।


Examjila.com

19. क्रिप्स मिशन भारत कब आया?

A) 30 मार्च 1928

B) 22 मार्च 1942

C) 30 अगस्त 1940

D) 14 जुलाई 1945

Correct Answer: 22 मार्च 1942

Explanation : 22 मार्च 1942 को क्रिप्स मिशन भारत आया । •यह एक सदस्यीय आयोग था जो सर स्टेफोर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत भेजा गया था।


Examjila.com

20. निम्नलिखित में से कौन सा कारण था जिसके कारण कांग्रेस के द्वारा क्रिप्स प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया?

A) क्रिप्स प्रस्ताव में अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की मांग को स्वीकार किया गया था।

B) भारत की सुरक्षा के प्रश्न पर कांग्रेस क्रिप्स प्रस्ताव से सहमत नहीं थी।

C) ब्रिटिश शासन के द्वारा औपनिवेशिक स्वराज्य के लिए भी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई थी।

D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer: उपर्युक्त सभी


Examjila.com

21. ‌ वेवेल योजना की घोषणा भारत में कब की गई?

A) 1945

B) 1946

C) 1948

D) 1942

Correct Answer: 1945


Examjila.com

22. शिमला सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?

A) 25 जून 1945

B) 22 मार्च 1942

C) 23 मार्च 1931

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: 25 जून 1945

Explanation : शिमला सम्मेलन 25 जून 1945 को हुआ था यह शिमला में होने वाला है सर्वदलीय सम्मेलन था । जिसमें कुल 22 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था । इसका नेतृत्व अबुल कलाम आजाद के द्वारा किया गया।


Examjila.com

23. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?

A) 1945

B) 1946

C) 1947

D) 1948

Correct Answer: 1946

Explanation : तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट इटली( लेबर पार्टी) ने 22 जनवरी 1946 को भारत में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय कैबिनेट मिशन भेजने का निर्णय किया किया। कैबिनेट मिशन के सदस्यों में स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए .बी एलेग्जेंडर, और सर पैथिक लोरेंस जो मिशन के अध्यक्ष थे शामिल थे।


Examjila.com

24. माउंटबेटन योजना भारत में कब लाई गई?

A) 4 जून 1946

B) 3 जून 1947

C) 15 अगस्त 1947

D) 18 फरवरी 1942

Correct Answer: 3 जून 1947

Explanation : माउंटबेटन योजना 3 जून 1947 को भारतीयों को सौंपी गई। इसके तहत ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 20 फरवरी 1947 को यह घोषणा की कि ब्रिटिश सरकार 30 जून 1948 से पहले भारतीयों को सत्ता सौंप देगी।


Examjila.com

25. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

A) सरदार वल्लभभाई पटेल

B) पंडित जवाहरलाल नेहरू

C) डॉ राजेंद्र प्रसाद

D) डॉक्टर जॉन मथाई

Correct Answer: पंडित जवाहरलाल नेहरू


Examjila.com

26. स्वतंत्र भारत के पहले खाद्य एवं कृषि मंत्री कौन थे?

A) सरदार बल्लभ भाई पटेल

B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

C) मौलाना अबुल कलाम आजाद

D) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Correct Answer: डॉ राजेंद्र प्रसाद


Examjila.com

27. स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?

A) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

B) सरदार बलदेव सिंह

C) राजकुमारी अमृत कौर

D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Correct Answer: मौलाना अबुल कलाम आजाद


Examjila.com

28. स्वतंत्र भारत की पहली स्वास्थ्य मंत्री कौन थी?

A) सरोजिनी नायडू

B) विजयलक्ष्मी पंडित

C) सुचेता कृपलानी

D) राजकुमारी अमृत कौर

Correct Answer: राजकुमारी अमृत कौर


Examjila.com

29. संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष किसी बनाया गया था?

A) बी एन राव

B) सच्चिदानंद सिन्हा

C) भीमराव अंबेडकर

D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Correct Answer: सच्चिदानंद सिन्हा


Examjila.com

30. संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?

A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

B) सरदार बल्लभ भाई पटेल

C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

D) जे बी कृपलानी

Correct Answer: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर