G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था

Examjila.com

46. केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य सरकार मामला किस वर्ष प्रकाश में आया था?

A) 1950

B) 1973

C) 1985

D) 1990

Correct Answer: 1973

Explanation : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य सरकार 1973 के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय देते हुए कहा यद्यपि संसद मूल अधिकारों सहित इस संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन कर सकती है। किंतु संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।


Examjila.com

47. धर्म ,मूल वंश, जाति, लिंग ,या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव किस अनुच्छेद से संबंधित है?

A) अनुच्छेद 14

B) अनुच्छेद 15

C) अनुच्छेद 16

D) अनुच्छेद 17

Correct Answer: अनुच्छेद 14


Examjila.com

48. अनुच्छेद 14 किससे संबंधित है?

A) लोक नियोजन में अवसर की समानता

B) अस्पृश्यता का अंत

C) उपाधियों का अंत

D) विधि के समक्ष समानता

Correct Answer: विधि के समक्ष समानता

Explanation : अनुच्छेद 14 के अपवाद: भारत के राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को उनके कार्यकाल के दौरान गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। राष्ट्रपति और राज्यपाल अपने कार्यकाल के दौरान किए गए किसी कार्य के लिए जवाब दे नहीं है। राष्ट्रपति और राज्यपाल पर दीवानी मुकदमे नहीं चलाये जा सकते जब तक वह अपने कार्यकाल में हो।


Examjila.com

49. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16 संबंधित है?

A) उपाधियों का अंत

B) अस्पृश्यता का अंत

C) लोक ‌ नियोजन में अवसर की समानता

D) धर्म, मूल वंश ,जाति, लिंग, जन्म स्थान ,के आधार पर भेदभाव

Correct Answer: लोक ‌ नियोजन में अवसर की समानता


Examjila.com

50. सामान्य वर्ग हेतु 10% का आर्थिक आरक्षण किस संविधान संशोधन के अंतर्गत दिया गया है?

A) 102 वां संविधान संशोधन

B) 103 वा संविधान संशोधन

C) 101 वां संविधान संशोधन

D) 104वां संविधान संशोधन

Correct Answer: 103 वा संविधान संशोधन

Explanation : 103 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2019 के तहत सामान्य वर्ग हेतु 10% का आर्थिक आरक्षण प्रावधान किया गया है। यह अधिनियम सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% आर्थिक आरक्षण प्रदान करता है।