G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

भारतीय अर्थव्यवस्था

Examjila.com

16. निम्न में से कौन सा कारण सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नहीं है?

A) मौद्रिक नीति

B) वर्षा

C) राजनीतिक अस्थिरता

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: इनमें से कोई नहीं


Examjila.com

17. KOSPI किस देश का सूचकांक है?

A) जापान

B) दक्षिण कोरिया

C) सिंगापुर

D) फ्रांस

Correct Answer: दक्षिण कोरिया

Explanation : •SET- थाईलैंड •JCI - जापान •TSEC- ताइवान कुछ मुख्य सूचकांक दिए हुए हैं जो उनके देशों से संबंधित हैं।


Examjila.com

18. सेंसेक्स में कुल कितनी कंपनियां शामिल हैं?

A) 50

B) 20

C) 30

D) 100

Correct Answer: 30

Explanation : सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक है । •मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में की गई थी। • यह एशिया का पहला और सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज है •इसमें कुल 30 कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी को दर्शाया जाता है • इसका आधार बेस 1978-1979 है।


Examjila.com

19. तेजडिया तथा मंदेडिया का संबंध किस क्षेत्र से है?

A) बैंकिंग सेक्टर

B) बीमा क्षेत्र

C) शेयर मार्केट

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: शेयर मार्केट

Explanation : तेजडिया( Bull )& मंदेडिया का संबंध शेयर मार्केट से है।


Examjila.com

20. निम्न में से कौन सी एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी नहीं है?

A) CRISIL

B) ICRA

C) NIKKEI

D) CARE

Correct Answer: NIKKEI


Examjila.com

21. निम्न में से कौन सा कार्य सेवी के द्वारा नहीं किया जाता है?

A) निवेशकों के हितों की रक्षा करना

B) शेयर बाजार के दलालों का पंजीकरण करना

C) नकद आरक्षी अनुपात में परिवर्तन करना

D) विदेशी संस्थागत निवेशकों को प्रतिभूति बाजार में निवेश की अनुमति देना

Correct Answer: विदेशी संस्थागत निवेशकों को प्रतिभूति बाजार में निवेश की अनुमति देना


Examjila.com

22. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम मंजूरी कौन प्रदान करता है?

A) राष्ट्रीय विकास परिषद

B) वित्त मंत्रालय

C) नीति आयोग

D) भारत का राष्ट्रपति

Correct Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद

Explanation : राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई थी।


Examjila.com

23. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी?

A) 1950

B) 1949

C) 1951

D) 1952

Correct Answer: 1951

Explanation : •प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के द्वारा की गई थी। •प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य कृषि क्षेत्र से संबंधित था।


Examjila.com

24. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मॉडल किस पर आधारित था?

A) महालनोविस मॉडल

B) हैरोड डोमर मॉडल

C) मुंबई योजना

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: हैरोड डोमर मॉडल


Examjila.com

25. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में गरीबी हटाओ का नारा दिया था?

A) चौथी पंचवर्षीय योजना

B) प्रथम पंचवर्षीय योजना

C) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: पांचवी पंचवर्षीय योजना

Explanation : •पांचवी योजना की शुरुआत (1974-1979) में हुई थी। •1978 में नव निर्वाचित मोरारजी देसाई सरकार ने इस योजना को अस्वीकार कर दिया।


Examjila.com

26. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था चुनी गई थी?

A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: द्वितीय पंचवर्षीय योजना

Explanation : द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956 से 1961 तक थी। द्वितीय पंचवर्षीय योजना महलनोबिस योजना पर आधारित था। महलनोबिस योजना एक आर्थिक विकास मॉडल योजना थी। जिसका लक्ष्य भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाना था।


Examjila.com

27. भारत में योजना अवकाश किस पंचवर्षीय योजना के दौरान घोषित किया गया था?

A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

B) तृतीय पंचवर्षीय योजना

C) पांचवी पंचवर्षीय योजना

D) छठी पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: तृतीय पंचवर्षीय योजना

Explanation : तीसरी पंचवर्षीय योजना 1961-1966 तक थी । इसे गाडगिल योजना भी कहा जाता है। तीसरी योजना का मुख्य उदेश्य देश की अर्थव्यवस्था को गतिशील और नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना था। तृतीय पंचवर्षीय योजना के दौरान ही भारत में 1961 इन रसायनों और 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध हुए ।जिसके कारण तृतीय पंचवर्षीय योजना पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई।


Examjila.com

28. जवाहर रोजगार योजना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू की गई थी?

A) पांचवी पंचवर्षीय योजना

B) आठवीं पंचवर्षीय योजना

C) प्रथम पंचवर्षीय योजना

D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: सातवीं पंचवर्षीय योजना

Explanation : •सातवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1985 से 1990 तक रहा। •सातवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे।


Examjila.com

29. राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन कौन शामिल होते हैं?

A) योजना आयोग के सदस्य

B) राज्यों के राज्यपाल

C) राज्यों के मुख्यमंत्री

D) A और C

Correct Answer: A और C


Examjila.com

30. भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है?

A) सीजनल बेरोजगारी

B) संरचनात्मक बेरोजगारी

C) छिपी हुई बेरोजगारी

D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer: उपर्युक्त सभी