पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र

Examjila.com

1. पर्यावरण से क्या अभिप्राय है?

A) उन संपूर्ण दशाओं का योग जो जीव को एक समय पर एक ही बिंदु से गिरे हुए होता है।

B) भूमि जलवायु पौधे एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है।

C) भौतिक दैविक एवं सांस्कृतिक तत्वों की अंतः क्रियात्मक व्यवस्था जो परस्पर अंतर संबंधित होते है

D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer: उपर्युक्त सभी

Explanation : •पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ दो शब्दों परि (चारों ओर) तथा आवरण (घेरा )से मिलकर बना है । जिसका अर्थ है चारों ओर से घिरा हुआ अर्थात वह क्षेत्र जो किसी जीवधारी के चारों ओर विस्तृत है । उसे पर्यावरण कहते हैं


Examjila.com

2. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

A) 25 जून

B) 21 जून

C) 8 जून

D) 5 जून

Correct Answer: 5 जून

Explanation : •सर्वप्रथम सन 1972 में स्पॉटहोम में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में पर्यावरण अध्ययन पर बल दिया गया तथा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने का लक्ष्य रखा गया जो 1974 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।


Examjila.com

3. पर्यावरण निम्नलिखित में से किन घटकों से मिलकर बना होता है?

A) जैविक घटकों से

B) अजैविक घटकों

C) भू आकृतिक घटकों से

D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer: उपर्युक्त सभी

Explanation : पर्यावरण की संरचना मुख्यता 3 घटको से मिलकर बनी होती है। जिनमें जैविक पर्यावरण (जैविक घटक) भौतिक पर्यावरण (अजैविक घटक) एवं सांस्कृतिक पर्यावरण शामिल है।


Examjila.com

4. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशतता कितनी है?

A) 0.3%

B) 0.03%

C) 0.9%

D) 0.33%

Correct Answer: 0.03%

Explanation : वायुमंडल में मुख्यता नाइट्रोजन सबसे अधिक 78% ऑक्सीजन 21 % आर्गन 0.9% कार्बन डाइऑक्साइड 0.03% विद्यमान होती है।


Examjila.com

5. कौन सा तत्व भूपर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है

A) सिलीकान

B) अल्युमिनियम

C) ऑक्सीजन

D) लोहा

Correct Answer: ऑक्सीजन

Explanation : भूपर्पटी पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत होती है जिस में ऑक्सीजन की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है।


Examjila.com

6. ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है?

A) समताप मंडल

B) क्षोभ मंडल

C) मध्य मंडल

D) आयन मंडल

Correct Answer: समताप मंडल

Explanation : ओजोन परत समताप मंडल में पाई जाती है जो पराबैंगनी किरणों से हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखती है।


Examjila.com

7. जलवायु तथा मौसम संबंधित सभी घटनाएं वायुमंडल की किस परत से संबंधित हैं?

A) बहिर मंडल

B) समताप मंडल

C) आयन मंडल

D) क्षोभ मंडल

Correct Answer: क्षोभ मंडल

Explanation : मौसम संबंधित सभी घटनाएं वायुमंडल की क्षोभ मंडल परत पर घटित होती हैं ।जैसे बिजली का चमकना ,बारिश का होना ,बादल गरजना ,वायु का चलना आदि।


Examjila.com

8. किस रंग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सर्वाधिक होती है

A) हरा

B) पीला

C) बैंगनी

D) लाल

Correct Answer: लाल

Explanation : दृश्य प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की सर्वाधिक क्रिया लाल रंग में होती है क्योंकि लाल रंग प्रकाश को अवशोषित कर लेता है। इसी कारण से लाल कलर दूर से दिखाई देता है।


Examjila.com

9. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?

A) भूमंडल

B) जलमंडल

C) स्थल मंडल

D) वायुमंडल

Correct Answer: वायुमंडल


Examjila.com

10. किसी भी देश को सतत विकास के लिए आवश्यक है?

A) जैव विविधता का संरक्षण किया जाए

B) प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण किया जाए

C) निर्धनता घटाया जाए

D) उपरोक्त सभी

Correct Answer: उपरोक्त सभी


Examjila.com

11. रेडियो तथा टेलीविजन के प्रसारण में कौन सी वायुमंडल की परत का उपयोग किया जाता है

A) मध्य मंडल

B) आयन मंडल

C) क्षोभ मंडल

D) बहिर मंडल

Correct Answer: आयन मंडल

Explanation : आयन मंडल मध्य मंडल के ऊपर पाया जाता है ।यह वायुमंडल का आयनित भाग है जो पृथ्वी की सतह से लगभग 80 से 700 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत होता है । इसका उपयोग हम रेडियो तथा टेलीविजन के प्रसारण में करते हैं।


Examjila.com

12. परिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है?

A) मृदा और जल

B) पति और पत्नी

C) मनुष्य और जानवर

D) जीव और वातावरण

Correct Answer: जीव और वातावरण


Examjila.com

13. विश्व प्रसिद्ध रामसर सम्मेलन संबंधित है?

A) जैव ईंधन के संरक्षण से

B) वनों के संरक्षण से

C) शुष्क भूमि के संरक्षण से

D) आर्द्रभूमि के संरक्षण से

Correct Answer: आर्द्रभूमि के संरक्षण से

Explanation : ईरान के रामसर शहर में वर्ष 1971 में आंध्र भूमियों के संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग संधि की व्यवस्था की गई थी। इसके तहत 1974 में यह समझौता किया गया कि 1975 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।


Examjila.com

14. वेटलैंड्स दिवस कब मनाया जाता है?

A) 4 फरवरी

B) 2 अप्रैल

C) 2 मई

D) 2 फरवरी

Correct Answer: 2 फरवरी

Explanation : 2 फरवरी को विश्व स्तर पर वेटलैंड दिवस मनाया जाता है। भारत इस संधि समझौते में वर्ष 1982 में शामिल हुआ था।


Examjila.com

15. भारत के किस राज्य में सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणी आंध्र भूमि पाई जाती है?

A) महाराष्ट्र

B) गुजरात

C) मध्य प्रदेश

D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer: गुजरात