G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र

Examjila.com

16. पृथ्वी का सर्वाधिक वृहद परिस्थिति तंत्र कौन सा है?

A) जलमंडल

B) स्थल मंडल

C) भूमि मंडल

D) जैव मंडल

Correct Answer: जैव मंडल


Examjila.com

17. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य पौधों के द्वारा नहीं किया जाता है?

A) शोर का अवशोषण

B) कार्बन डाइऑक्साइड का शोषण

C) वायु प्रदूषण

D) ऑक्सीजन को विमुक्त करना

Correct Answer: वायु प्रदूषण


Examjila.com

18. सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है?

A) हाइड्रोजन चक्कर में

B) नाइट्रोजन चक्र में

C) कार्बन चक्र में

D) जल चक्र में

Correct Answer: जल चक्र में


Examjila.com

19. वर्षा की मात्रा निम्नलिखित किस कारक पर निर्भर करती है?

A) हवा के दबाव पर

B) ताप क्रम पर

C) जल चक्र पर

D) वायुमंडल में नमी पर

Correct Answer: वायुमंडल में नमी पर

Explanation : वर्षा की मात्रा वायुमंडल में नमी की मात्रा पर निर्भर करती है वायुमंडल में जितनी ज्यादा नमी होगी उतनी ही वर्षा अधिक होगी।


Examjila.com

20. परिस्थितिकी तंत्र में उच्चतम पोषण निम्नलिखित में से किसे प्राप्त होता है?

A) शाकाहारी को

B) मांसाहारी को

C) सर्वाहारी को

D) अपघटकों को

Correct Answer: सर्वाहारी को


Examjila.com

21. आम की शाखा पर आधिपादप के रूप में उगने वाला आर्केिड किस प्रकार के संबंध को प्रदर्शित करता है?

A) साहोपकारिता

B) सहभोजिता

C) उदासीनता

D) लवणता

Correct Answer: सहभोजिता

Explanation : दो जातियों के मध्य ऐसी अंतर क्रिया जिसमें एक जाति लाभान्वित होती है ।तथा दूसरी जाति को ना तो लाभ होता है और ना ही हानि होती है। सहभोजिताह कहलाती है।


Examjila.com

22. पारिस्थितिकी तंत्र में किसका चक्रण नहीं होता है?

A) कार्बनिक पदार्थों का

B) जल का

C) ऊर्जा का

D) अकार्बनिक पदार्थों का

Correct Answer: ऊर्जा का


Examjila.com

23. अमरबेल अन्य पुष्पी पौधों के साथ निम्न में से किस प्रकार का संबंध प्रदर्शित करता है?

A) सहभोजिता

B) सहजीविता

C) अतहभोजिता

D) परजीविता

Correct Answer: परजीविता


Examjila.com

24. विश्व स्तर पर जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

A) 24 मार्च

B) 20 जून

C) 25 मई

D) 22 मई

Correct Answer: 22 मई


Examjila.com

25. टुमारोज bio-diversity पुस्तक के लेखक कौन हैं?

A) अंजना श्रीवास्तव

B) वंदना शिवा

C) मेधा पाटेकर

D) एमएस स्वामीनाथन

Correct Answer: वंदना शिवा


Examjila.com

26. जय विविधता का अर्थ क्या होता है?

A) विभिन्न प्रकार की पादप एवं वनस्पति

B) विभिन्न जीव एवं जंतु

C) एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु

D) विभिन्न प्रकार की वनस्पति प्रजातियां

Correct Answer: एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु


Examjila.com

27. निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों के रूप में जाना जाता है?

A) सुंदरवन जंगल

B) अमेज़न वर्षावन

C) आर्द्रभूमि

D) मरुस्थल

Correct Answer: अमेज़न वर्षावन

Explanation : •अमेजन के जंगलों को पृथ्वी के फेफड़ों के नाम से जाना जाता है । अमेजन के जंगलों से विश्व को सर्वाधिक आक्सीजन मिलती है।


Examjila.com

28. "हाथी मेरे साथी अभियान "को किस वर्ष चलाया गया था?

A) 2015

B) 2016

C) 2011

D) 2012

Correct Answer: 2011

Explanation : •हाथी संरक्षण हेतु भारत के राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान हाथी मेरे साथी की औपचारिक शुरुआत मई 2011 में की गई। • जो पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया। • इसका शुभंकर गज्जू को बनाया गया।


Examjila.com

29. प्रोजेक्ट एलीफेंट की शुरुआत भारत में किस वर्ष की गई थी?

A) 1980-81

B) 1991- 92

C) 1995-96

D) 2005-06

Correct Answer: 1991- 92

Explanation : •वर्ष 1991- 92 में हाथियों के संरक्षण हेतु केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में प्रोजेक्ट एलीफेंट की शुरुआत की गई थी । •भारत के 16 राज्यों में इनकी संख्या 30,000 से अधिक तथा सर्वाधिक संख्या केरल कर्नाटक व असम में पाई जाती है।


Examjila.com

30. हंगुल पशु किस राज्य का राजकीय पशु घोषित किया गया है?

A) उत्तर प्रदेश

B) जम्मू कश्मीर

C) कर्नाटक

D) केरल

Correct Answer: जम्मू कश्मीर

Explanation : •हंगुल पशु कश्मीर में स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है। •इसे कश्मीरी स्टैग के नाम से भी जाना जाता है । •यह जम्मू कश्मीर का राजकीय पशु है।