G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

भौतिक विज्ञान

Examjila.com

16. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?

A) जूल

B) किलो कैलोरी

C) डिग्री सेल्सियस

D) कैलोरी

Correct Answer: डिग्री सेल्सियस


Examjila.com

17. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है?

A) सिलियरी पेशियों

B) आयरिस

C) नेत्र लेंस

D) कॉर्निया

Correct Answer: सिलियरी पेशियों

Explanation : लेंस के चारों ओर लचीला संपुट होता है, जो रोमक पिंड से संबद्ध होता है और संपुट का तनाव घटने पर लेंस फूल आता है। वृद्धावस्था आने पर लेंस का लचीलापन घटने लगता है और स्वत: समायोजन की शत्कि कम होने लगती है


Examjila.com

18. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है?

A) आभासी प्रतिबिंब

B) वास्तविक प्रतिबिंब

C) दोनों

D) सभी कथन सत्य है

Correct Answer: वास्तविक प्रतिबिंब

Explanation : वास्तविक प्रतिबिंब वस्तु से आ रही प्रकाश-किरणों के परावर्तन या अपवर्तन के बाद वास्तविक कटान से बनता है, जबकि आभासी (काल्पनिक) प्रतिबिंब वहाँ पर बनता है जहाँ पर परावर्तित या अपवर्तित किरणों परस्पर कटती हुई मालूम पड़ती है जब उनको पीछे की ओर बढ़ाया जाता है।


Examjila.com

19. "डेसिबल" किसे मापने के लिए प्रयोगा में लाया जाता है?

A) रक्त में हीमोग्लोबिन

B) वातावरण में ध्वनि

C) पेशाब में शक्कर

D) वायु में जलवाष्प

Correct Answer: वातावरण में ध्वनि

Explanation : ध्वनि की तीव्रता डेसीबल में मापी जाती है। डेसीबल यानी बल का दसवां भाग एक भौतिक इकाई है जो सबसे हल्की ध्वनि पर आधरित होती है। सबसे हल्की का आशय उस ध्वनि से है जिसे कान सुन सकते हों।


Examjila.com

20. किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?

A) बैंगनी

B) लाल

C) पीला

D) नीला

Correct Answer: लाल

Explanation : लाल रंग का अपवर्तनांक सबसे कम होता है और बैंगनी रंग का अपवर्तनांक अधिकतम होता है।


Examjila.com

21. मोटर कार में पीछे के दृश्य को देखने के लिए कौन-सा दर्पण प्रयोग किया जाता है ?

A) उत्तल दर्पण

B) समतल दर्पण

C) अवतल दर्पण

D) समतलोत्तल दर्पण

Correct Answer: उत्तल दर्पण

Explanation : उत्तल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आभासी, सीधा और छोटा बनता है। अत: मोटर वाहनों के पीछे के विस्तृत क्षेत्र का छोटा और सीधा प्रतिबिम्ब उत्तल दर्पण में देखा जा सकता है।


Examjila.com

22. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

A) जलवाष्प

B) धूलकण

C) हीलियम

D) कार्बन डाइ-आक्साइड

Correct Answer: धूलकण

Explanation : धूल के कणों के कारण वातावरण में प्रकाश का विसरण होता है।


Examjila.com

23. वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुबकीय बनाया जाता है कहलाती है?

A) डिमेगनेनाइजेशन

B) डीगोडिंग

C) A and B दोनों

D) इनमे से कोई नही

Correct Answer: डिमेगनेनाइजेशन


Examjila.com

24. वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

A) लैक्टोमीटर

B) मल्टीमीटर

C) थर्मोमीटर

D) बैरोमीटर

Correct Answer: बैरोमीटर

Explanation : बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली हैं। बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है।


Examjila.com

25. ऊष्मा का SI मात्रक क्या है |

A) वाट

B) जूल

C) एम्पियर

D) न्यूटन

Correct Answer: जूल

Explanation : ऊष्मा का SI मात्रक जूल है|


Examjila.com

26. वायु में ध्वनि की चाल है|

A) 232 मी/से

B) 344 मी/से

C) 230 मी/से

D) 430 मी/से

Correct Answer: 344 मी/से

Explanation : किसी माध्यम (जैसे हवा, जल, लोहा आदि) में ध्वनि 1 सेकेण्ड में जितनी दूरी तय करती है उसे उस माध्यम में ध्वनि का वेग कहते हैं। ध्वनि का वेग 344 मीटर प्रति सेकेण्ड है।


Examjila.com

27. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है?

A) ठंडा पानी

B) समुद्र का पानी

C) गर्म पानी

D) आस्वित पानी

Correct Answer: आस्वित पानी


Examjila.com

28. मुक्त रूप से लटकी हुई चुम्बक सुई का अक्ष भोगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है?

A) 20°

B) 16°

C) 100°

D) 18°

Correct Answer: 18°

Explanation : मुक्त रूप से लटकी चुंबकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ 18° का कोण बनाता है। भौगोलिक अक्ष के साथ पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का अक्ष लगभग 11.3 डिग्री के कोण पर झुका हुई है।


Examjila.com

29. आकाश का रंग किस कारण से नीला दिखाई पड़ता है ?

A) परावर्तन के कारण

B) प्रकीर्णन के कारण

C) विवर्तन के कारण

D) अपवर्तन के कारण

Correct Answer: प्रकीर्णन के कारण

Explanation : नीला प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल में हवा के छोटे अणुओं द्वारा सभी दिशाओं में प्रकीर्णित होता है। इसी कारण आकाश नीला दिखाई देता है।


Examjila.com

30. निम्नलिखित में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक है ?

A) बर्फ

B) पानी

C) बालू

D) लोहा

Correct Answer: पानी

Explanation : विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक पानी में पाई जाती है ?