G.K MCQs in Hindi

G.k One Linear

  • Coming Soon.

भौतिक विज्ञान

Examjila.com

31. निम्न में से कोन-सा एक अचुबकीय पदार्थ है?

A) कोबाल्ट

B) लोहा

C) पीतल

D) निकिल

Correct Answer: पीतल

Explanation : पीतल एक अचुबकीय पदार्थ है|


Examjila.com

32. आतिशबाजी में चटक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

A) सोडियम

B) बेरियम

C) मैग्नीशियम

D) स्ट्रान्शियम

Correct Answer: स्ट्रान्शियम

Explanation : पीली ज्वाला, सोडियम की उपस्थिति के कारण होती है। आतिशबाजी को लाल रंग देने के लिए लिथियम /स्ट्रोंटियम का उपयोग किया जाता है।


Examjila.com

33. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है?

A) गतिज ऊर्जा

B) बल

C) ऊर्जा

D) कार्य

Correct Answer: कार्य


Examjila.com

34. प्रकाश के विकिरण की प्रकृति कैसी होती हैं ?

A) तरंग के समान

B) कण के समान

C) तरंग एवं कण दोनों के समान

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: तरंग एवं कण दोनों के समान


Examjila.com

35. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है|

A) वायु में

B) निर्वात में

C) ठोस में

D) जल में

Correct Answer: ठोस में

Explanation : ठोस में ध्वनि की गति सबसे अधिक होती है। ध्वनि की गति उस माध्यम के घनत्व पर निर्भर करती है जिसके माध्यम से वह यात्रा कर रहा है। माध्यम का घनत्व जितना अधिक होता है, उतनी ही तेजी से ध्वनि का प्रसार होता है। चूँकि ठोस का घनत्व तरल और गैसीय की तुलना में अधिक होता है, इसलिए ध्वनि ठोस में तेजी से यात्रा करती है।


Examjila.com

36. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं?

A) अपवर्तन

B) विवर्तन

C) अनुनाद

D) परावर्तन

Correct Answer: परावर्तन

Explanation : ध्वनि तरंगे परावर्तन के कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है। जो ध्वनि किसी ठोस एवं कठोर सतहें जैसे दीवारा, पहाड़, गहरे कुएं आदि से टकराने के बाद सुनाई देती है, उसे प्रतिध्वनि कहते हैं।


Examjila.com

37. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है?

A) हिमांक

B) क्वथनांक

C) क्रांतिक ताप

D) त्रिक बिन्दु

Correct Answer: त्रिक बिन्दु

Explanation : जिस पर पदार्थ की तीनों प्रावस्थाएं (गैस, द्रव और ठोस) ऊष्मागतिकी साम्य में सहअस्तित्व में होती हैं। त्रिबिंदु केवल ऊर्ध्वापातन और वाष्पन वक्रों का प्रतिच्छेदन बिंदु होता है।


Examjila.com

38. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?

A) स्विच

B) एम्प्लीफायर

C) रेगुलेटर

D) ये सभी

Correct Answer: रेगुलेटर


Examjila.com

39. स्थायी चुम्बक बनाए जाते है ?

A) नर्म लोहे के

B) ताँबे के

C) इस्पात के

D) एल्युमीनियल के

Correct Answer: इस्पात के

Explanation : स्थाई चुंबक स्टील से बनाए जाते हैं। स्टील की छड़ एक बार चुम्बकित हो जाने पर आसानी से विचुम्बकित नहीं होती है, क्योंकि स्टील की धारण शक्ति, नर्म लोहे की अपेक्षा बहुत अधिक होती है।


Examjila.com

40. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है

A) टेस्ला

B) वेबर

C) हेनरी

D) डोमेन

Correct Answer: टेस्ला

Explanation : चुंबकीय क्षेत्र का SI मात्रक ,टेस्ला,एंपियर/ मीटर और बेवर है।


Examjila.com

41. विधुत मरकरी लेम्प में रहता है?

A) कम दाब पर पारा

B) अधिक दाब पर पारा

C) नियोन और पारा

D) इनमे से कोई नही

Correct Answer: कम दाब पर पारा


Examjila.com

42. "हाइड्रोजन बम" किस पर आधारित है ?

A) नाभिकीय संलयन पर

B) नाभिकीय विखंडन पर

C) रेडियो एक्टिव विघटन पर

D) इन सभी पर

Correct Answer: नाभिकीय संलयन पर

Explanation : हाइड्रोजन बम परमाणु संलयन प्रतिक्रिया के सिद्धांत पर आधारित है। हाइड्रोजन बम परमाणु संलयन के सिद्धांत पर आधारित है।


Examjila.com

43. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप निम्न की बनी होती है?

A) केल्शियम

B) सिलिकन

C) जिरकोन

D) कार्बन

Correct Answer: सिलिकन

Explanation : एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप सिलिकन की बनी होती है|


Examjila.com

44. "परमाणु बम" किस सिद्धान्त पर आधारित है|

A) नाभिकीय संलयन पर

B) नाभिकीय विखण्डन पर

C) आयनन विखण्डन पर

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: नाभिकीय विखण्डन पर

Explanation : परमाणु बम मुख्य रूप से नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया के सिद्धांत पर आधारित है।परमाणु बम हिरोशिमा और नागासाकी के हमले से पहले अमेरिकियों द्वारा विनाशकारी हथियार को दिया गया नाम है।


Examjila.com

45. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहाँ जाता है ?

A) गैल्वेनाइजेशन

B) आयनन

C) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: गैल्वेनाइजेशन

Explanation : लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को गैल्वेनाइजेशन कहते है|लोहे पर जिंक की परत चढ़ाने के प्रक्रम को क्या कहा जाता है तो लोहे को अक्सर हम जंग से बचाने के लिए इस पे ऊपर जिंदगी परत चढ़ा देते हैं तो चीन की परत चढ़ाने के बाद में लोहे का रंग कुछ इस तरह से हो जाता है