G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) इलेक्ट्रॉन
B) न्यूट्रान
C) प्रोटान
D) ये सभी
Correct Answer: न्यूट्रान
Explanation : न्यूट्रॉन एक विद्युत उदासीन कण है| जिसका द्रव्यमान 1.67493 × 10−27 kg होता है, जो कि इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से 1,839 गुना ज्यादा है।
A) तत्त्व
B) मिश्रण
C) यौगिक
D) अपररूप
Correct Answer: मिश्रण
Explanation : वायु गैसों का मिश्रण होती है। जिसमें नाइट्रोजन 78% , ऑक्सीजन 21%, ऑर्गन 0.9% और अन्य गैसे 0.1 प्रतिशत होती है।वायु गैसों के 100% मिश्रण से बनती है।
A) 150 mg
B) 175 mg
C) 250 mg
D) 200 mg
Correct Answer: 200 mg
Explanation : हीरे का एक कैरट 200 mg बराबर होता है|
A) 7.4
B) 6.8
C) 7.0
D) 6.4
Correct Answer: 7.0
Explanation : शुद्ध जल लगभग 7 pH होता है| जब एक एसिड का विलयन जल में किया जाता है तो pH, 7 से कम होगा और जब एक क्षारक या क्षार का विलयन जल में किया जाता है तो pH, 7 से अधिक होगा.
A) 7 से कम
B) 7 से अधिक
C) 7.0
D) शून्य
Correct Answer: 7 से अधिक
A) भस्म
B) क्षार
C) अम्ल
D) लवण
Correct Answer: अम्ल
Explanation : अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देते हैं। क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं।
A) अल्फा किरण
B) एक्स किरण
C) बीटा किरण
D) गामा किरण
Correct Answer: बीटा किरण
A) हाइड्रोजन
B) सल्फर
C) कार्बन
D) फास्फोरस
Correct Answer: फास्फोरस
Explanation : धूम्र बम बनाने के लिए फास्फोरस का प्रयोग किया जाता है|
A) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
B) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन
C) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
D) डाइओक्सिन और बेन्जीन
Correct Answer: कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
Explanation : सिगरेट के धुएं में प्रमुख रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड और निकोटीन मुख्य प्रदूषक के रूप में होते हैं।
A) H₂O
B) SO₂
C) H₂SO₄
D) NH₃
Correct Answer: H₂O
A) CO₂
B) N₂O₂
C) CO
D) SO₂
Correct Answer: CO
Explanation : वायु को प्रदूषित करने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार, कार्बन मोनोआक्साइड, कार्बन डाइआक्साइड, सल्फर नाइट्रेट एवं नाइट्रोजन आक्साइड इत्यादि गैसें हैं। अगर यह गैस श्वास रोग से पीड़ित व्यक्ति के श्वास नली में प्रवेश कर जाएं तो उसकी मौत भी हो सकती है।
A) ऐसिटिक एसिड
B) ऑक्सीजन
C) मेथिल एल्कोहॉल
D) मीथेन
Correct Answer: मीथेन
Explanation : मिथेन गैस बायोगैस का मुख्य घटक है।
A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
B) सल्फ्यूरिक एसिड
C) फॉस्फोरिक एसिड
D) नाइट्रिक एसिड
Correct Answer: सल्फ्यूरिक एसिड
Explanation : सीसे से संचयन वाले सेल में सल्फ्यूरिक एसिड का प्रयोग होता है|
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) नाइट्रिक अम्ल
C) अम्लराज
D) एसीटिक अम्ल
Correct Answer: अम्लराज
Explanation : सोना अम्लराज में घुलता है|
A) कोल गैस
B) कोक
C) बायोमास
D) प्रणोदक
Correct Answer: प्रणोदक
Explanation : एक ठोस प्रणोदक रॉकेट या ठोस रॉकेट एक है रॉकेट एक साथ रॉकेट इंजन का उपयोग करता है ठोस प्रणोदक। सबसे पुराने रॉकेट बारूद से चलने वाले ठोस ईंधन वाले रॉकेट थे|