11 March 2022 current affairs

1. हाल ही में भारत के सेंटर फॉर लैंड वार फेयर स्टडीज (CLAWS) ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?


2. हाल ही में सेबी के द्वारा डेट सिक्योरिटीज में निवेश के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई की सीमा कितने रुपए तक बढ़ा दी है?


3. हाल ही में पाल - दाधव हत्याकांड के 100 साल पूरे हुए हैं जिसमें भील जनजाति के अनुसार 1200 लोगों को गोली मारकर अंग्रेजों द्वारा हत्या कर दी गई। यह संबंधित है?


4. हाल ही में किस राज्य नें मिशन इंद्रधनुष के तहत पहला स्थान प्राप्त किया है?


5. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की गई है?


6. मार्च 2022 में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का तीसरा संस्करण निम्न में से कहां आयोजित किया गया?


7. 10 मार्च 2022 को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई थी?


8. मार्च 2022 में किसे सेबी के नए पूर्णकालिक सदस्य के रूप में अप्वॉइंट किया गया है?


9. हाल ही में भारत किस देश के साथ व्यापार और निवेश पर मंत्री स्तरीय वार्ता मार्च 2022 में आयोजित करेगा?


10. हाल ही में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव के 334 विकेट लेने के रिकॉर्ड को किस भारतीय गेंदबाज के द्वारा तोड़ दिया गया है?


11. हाल ही में बोधगया में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी यह किस राज्य से संबंधित है?


12. हाल ही में WHO के द्वारा "ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसन "की स्थापना कहां की जाएगी?


13. किस म्यूचुअल फंड ने महिलाओं के नेतृत्व वाली वित्तीय सशक्तिकरण पहल लक्ष्मीफॉरलक्ष्मी शुरू की है?


14. इटली में आयोजित ग्रैंडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन में किसे विजेता घोषित किया गया हैं?


15. हाल ही में किस बैंक के द्वारा " वर्क इज वर्क नामक पहल की शुरुआत की गई है?


16. हाल ही में किसे भारतीय वायु सेना अकादमी (IAFA) का कमांडेंट किसे बनाया गया है?


17. हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?


18. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत के बाद ट्विटर पर कौन सा शब्द ट्रेंड कर गया था?


19. हाल ही में इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022 का आयोजन किस भारतीय आयोग के द्वारा किया गया है?


20. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की लगभग 9.5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?