Current Affairs - 30 April 2022

1. हाल ही में वैक्यूम आधारित सिवर सिस्टम लगाने वाला भारत का पहला शहर कौन बना है?


2. 19 लाख करोड़ रुपए की एम कैप तक पहुंचने वाली कौन सी पहली भारतीय कंपनी बनी है?


3. हाल ही में विश्व स्टैनरी दिवस कब मनाया गया है?


4. कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में कौन सी भारतीय अभिनेत्री हिस्सा लेंगी?


5. भारत का पहला केबल ब्रिज अजी खड का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा । इसे किस भारतीय राज्य /केंद्र शासित प्रदेश ने बनाया जा रहा है?


6. एल एंड टी ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं?


7. हाल ही में इंडिगो का एटीआर- 72 विमान जिसे स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली गगन का उपयोग कर लैंड कराया गया है। इसे सबसे पहले किस राज्य में उतारा गया है?


8. हाल ही में किसे थल सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?


9. हाल ही में किस देश के द्वारा बिटकॉइन (आभासी मुद्रा) को मान्यता दी गई है?


10. हाल ही में किस टनल को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट अवार्ड दिया गया है?


11. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन कहां पर किया है?


12. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया है ?