Current Affairs -10 June 2022

1. किस प्रदेश सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की है ?


2. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में श्रीलंका को कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?


3. हाल ही में किस मंत्री ने इंडो पाक वार 1971 रैमइनसेस आफ एयर वेरियर नामक पुस्तक का विमोचन किया है?


4. हाल ही में कौन आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले भारतीय रेलवे अधिकारी बने हैं?


5. हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?


6. हाल ही में किस बैंक के द्वारा डिजिटल ब्रोकिंन समाधान ई- ब्रोकिंग पेश किया गया है?


7. हाल ही में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है?


8. हाल ही में किस राज्य के वन्यजीव बोर्ड ने 12 नए संरक्षण भंडार और 3 वन्य जीव अभ्यारण को मंजूरी प्रदान की है?


9. 10 जून को वैश्विक स्तर पर कौनसा दिवस मनाया जाता है?


10. 2022 पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक जारी किया गया है। जिसके अनुसार भारत 180 देशों में कौन से स्थान पर रहा है?


11. हाल ही में किस देश में खान क्वेस्ट 2022 अभ्यास शुरू किया गया है?


12. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी के द्वारा सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की गई है?