Current Affairs - 02 july 2022

1. हाल ही में शहरी प्रकृति आधारित संमाधानों के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच किस देश में लॉन्च किया गया है?


2. हाल ही में किस आयोग ने हरित हाइड्रोजन का उपयोग भारत में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के अवसर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?


3. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद द्वारा जारी की गई वार्षिक शिकायत इनसाइड 2021-22 रिपोर्ट के अनुसार आपत्तिजनक या भ्रामक विज्ञापनों में शिक्षा क्षेत्र से कितना प्रतिशत संबंधित है?


4. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है?


5. हाल ही में किसके द्वारा डाक विभाग का एक नई लर्निंग पोर्टल डॉट कर्मयोगी लॉन्च किया गया है?


6. हाल ही में फर्डिनेंड माक्रोश जूनियर ने मनीला के नेशनल म्यूजियम में फिलीपींस के कौन से राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?


7. हाल ही में विंबलडन ओपन 2022 किसके द्वारा जीता गया है?


8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने काशी यात्रा योजना की शुरुआत की है?


9. निम्नलिखित में से किसके द्वारा हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर 7 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?


10. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और किसके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 वितरित किए गए हैं?


11. हाल ही में इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है । उनका संबंध किस देश से है?


12. हाल ही में किस देश ने भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 छात्रव्रर्तियों की शुरुआत की है?