Current Affairs - 07 September 2022

1. प्रत्येक वर्ष ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?


2. हाल ही में किस इ कॉमर्स मार्केटप्लेस नें होटल बुकिंग फीचर फ्लिपकार्ड होटल के नाम को लांच करने की घोषणा की है?


3. हाल ही में किस देश ने जापान के साथ चार विवादित प्रशांत दीपों की वीजा मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है?


4. हनले नाइट स्काई सैंक्चुअरी जो दुनिया का सबसे ऊंचा है ,हाल ही में भारत के किस राज्य/ केंद्र शासित में बनाया गया है?


5. हाल ही में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रकाशित आंकड़ो के आधार पर शिकायत निवारण रैंकिंग में सबसे आगे कौन है?


6. हाल ही में ब्लू एनर्जी मोटर्स ने कहां पर भारत का पहला तरल प्राकृतिक गैस LNG वाला ग्रीन ट्रक मैन्युफैक्चरिग प्लांट लांच किया है?


7. हाल ही में कोविड-19 से निपटने के लिए नाक के लिए जाने वाली किस टीके को सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी है?


8. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।


9. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के मुताबिक भारत ने किस देश को पीछे छोड़ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है?


10. भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी पायस जैन और यशस्वीनी घोरपडे ने हाल ही में एशियाई जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?


11. हाल ही में किस राज्य के हवाई अड्डे डोनी पोलो एयरपोर्ट का नाम बदलकर ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है?


12. डिवोर्स एंड डेमोक्रेसी : ए हिस्ट्री ऑफ पर्सनल लॉ इन पोस्ट-इंडिपेंडेंस इंडिया पुस्तक किसने लिखी है ?


13. ऋषि सुनक को हराकर UK के नए PM कौन बने हैं ?


14. राजनाथ सिंह किस देश का दौरा करेंगे, वहां जाने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे ?


15. द्विपक्षीय वार्ता के लिए आज कौन सा राज्य प्रमुख भारत पहुंचेगा ?


16. भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक परिषद् फोरम की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?


17. हाल ही में किसने स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड्स 2022 प्रदान किए?


18. हाल ही में किसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?


19. किस राज्य में, नुआखाई, नामक कृषि उत्सव मनाया जाता है?


20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने केवल महिलाओं के लिए ऋण योजना महिला निधि शुरू की है?