04 april 2022 current affairs

1. हाल ही में कतर 2022 के लिए आधिकारिक अल रिहला फीफा विश्व कप बॉल का अनावरण किसने किया हैं?


2. हाल ही में योगासन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में हुआ हैं?


3. किस बैंक ने 12,325 करोड़ रुपये में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिकरण किया हैं?


4. किस देश ने अंतरिक्ष में रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने हेतु एक नई डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी की स्थापना की घोषणा की है?


5. हाल ही में इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस का आयोजन कब किया जाता है?


6. हाल ही में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?


7. हाल ही में किसने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च किया हैं?


8. किस राज्य सरकार द्वारा बेघर बच्चों के पुनर्वास के लिए फील्ड टास्क फोर्स का हाल ही में गठन किया गया हैं?


9. कौन-सा राज्य सब्जी उत्पादन 2022 में शीर्ष स्थान पर रहा हैं?


10. हाल ही में कौन-सा राज्य फल उत्पादन 2022 में शीर्ष स्थान पर रहा हैं?


11. भारत और नेपाल के बीच हाल ही में 4 दिन बच्ची समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?वर्तमान में नेपाल के प्रधानमंत्री कौन हैं?


12. हाल ही में किसे अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?


13. हाल ही में आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम हो गया है ।इनका संबंध किस देश से है?


14. हाल ही में किस देश में आर्थिक संकट के विरोध के बीच सरकार ने सार्वजनिक आपातकाल लगाए जाने की घोषणा कर दी है?


15. हाल ही में किसे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का महानिदेशक बनाया गया है?


16. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वरुण नामक नौसेना अभ्यास के 20 वें संस्करण का आयोजन किया गया है?


17. हाल ही में इस संस्था के द्वारा स्टेट ऑफ़ वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट जारी की गई है?


18. हाल ही में गुड़ी पड़वा त्यौहार किस राज्य में मनाया गया है ?


19. हाल ही में किस रेलवे जोन को पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया गया है?


20. हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के नए एमडी के रूप में किसे चुना गया है ?