Current Affairs -26 May 2022

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों में महिलाओ के लिए 33% का आरक्षण देने का आदेश दिया है?


2. हाल ही में भारत और किस देश के बीच मंगला बंदरगाह पर दिपक्षीय अभ्यास बोंगोसागर का तीसरा संस्करण आयोजित हुआ है?


3. हाल ही में कौन पहली महिला लड़ाकू हेलीकॉप्टर पायलट बनी है?


4. भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किस राज्य में 31500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी?


5. हाल ही में किस संस्था के द्वारा प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन रिपोर्ट को प्रदर्शित किया गया है?


6. हाल ही में किस के द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार 2020 - 22 की घोषणा की गई है?


7. हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारती वायु सेना विश्व शांति सूचकांक में किस स्थान पर रही है?


8. हाल ही में विश्व थायराइड दिवस कब मनाया गया है?


9. हाल ही में किस बैंक के द्वारा यानो प्लेट पर real-time एक्सप्रेस क्रेडिट लोन किया गया है?


10. आईपीएल इतिहास में 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?


11. हाल ही में शिरूई लिली महोत्सव को किस राज्य में मनाया जा रहा है?


12. हाल ही में कौन सा राज्य जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ड्रोन को लॉन्च करेगा?


13. हाल ही में किस राज्य सरकार और बीपीसीएल ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?