G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) वर्गाकार
B) आयताकार
C) त्रिभुजाकार
D) गोलाकार
Correct Answer: त्रिभुजाकार
A) हिंडन नदी
B) चिनाब नदी
C) दाश्क नदी
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: चिनाब नदी
Explanation : सिंधु सभ्यता का उत्तरी क्षेत्रफल चिनाब नदी के अखनूर के निकट तक विस्तारित था। जो जम्मू कश्मीर तक स्थित था।
A) राजस्थान, बिहार, बंगाल ,और उड़ीसा
B) पंजाब ,दिल्ली, और जम्मू-कश्मीर
C) पंजाब, राजस्थान ,गुजरात ,उड़ीसा, और बंगाल
D) पंजाब, राजस्थान ,गुजरात, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, सिंध और बलूचिस्तान
Correct Answer: पंजाब, राजस्थान ,गुजरात, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, सिंध और बलूचिस्तान
A) मोहनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) लोथल
D) कालीबंगा
Correct Answer: हड़प्पा
Explanation : सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में सबसे पहले 1826 में चार्ल्स मेशन नामक अंग्रेज विद्वान ने हड़प्पा के किले की खोज की तथा यहां से कुछ ईटें प्राप्त की। लेकिन इस समय कोई भी उत्खनन नहीं किया गया। हड़प्पा स्थल के खोजकर्ता दयाराम साहनी( 1921) को माना जाता है।
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) अफगानिस्तान
D) ईरान
Correct Answer: पाकिस्तान
Explanation : हड़प्पा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मोंटगोमरी जिले में रावी नदी के तट पर स्थित है। मोंटगोमरी जिले का वर्तमान नाम साहिवाल है।
A) मोहनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) लोथल
D) काली बंगा
Correct Answer: हड़प्पा
A) लोहा
B) तांबा
C) सोना
D) चांदी
Correct Answer: तांबा
Explanation : सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने सबसे पहले कांसे का प्रयोग किया था ।इसीलिए इसे कांस्य युगीन सभ्यता के नाम से भी जाना जाता है ।तांबा cu+Sn के मिश्रण से बनता है।
A) प्रागैतिहासिक कॉल
B) ऐतिहासिक काल
C) उत्तर प्रागैतिहासिक काल
D) आद्य ऐतिहासिक काल
Correct Answer: आद्य ऐतिहासिक काल
Explanation : आद्य ऐतिहासिक काल से तात्पर्य है। कि इस सभ्यता के लिखित साक्ष्य तो मौजूद हैं परंतु उन्हें अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है। रेडियो कार्बन विधि के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता का काल लगभग 2350 ईसा पूर्व से 1750 ईसा पूर्व तक माना गया है।
A) घोड़ा
B) बैल
C) गधा
D) हाथी
Correct Answer: बैल
A) मिस्र की सभ्यता
B) मेसोपोटामिया
C) चीन की सभ्यता
D) ग्रीक की सभ्यता
Correct Answer: ग्रीक की सभ्यता
Explanation : सिंधु घाटी सभ्यता के समकालीन ग्रीक की सभ्यता नहीं थी। चीन की सभ्यता का विकास तो हो चुका था लेकिन उससे सिंधु घाटी सभ्यता परिचित नहीं थी।
A) 100
B) 2
C) 5
D) 50
Correct Answer: 2
A) 1000
B) 500
C) 10
D) 5
Correct Answer: 1000
Explanation : सिंधु घाटी सभ्यता के स्थल जो भारत में स्थित है निम्नलिखित हैं- जम्मू कश्मीर ,पंजाब ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र
A) रंगनाथ राव
B) राखल दास बनर्जी
C) दयाराम साहनी
D) आर एस बिष्ट
Correct Answer: राखल दास बनर्जी
Explanation : मोहनजोदड़ो की खोज राखलदास बनर्जी के द्वारा 1922 ई. में की गई थी। जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित है।
A) मोहनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) लोथल
D) बनवाली
Correct Answer: मोहनजोदड़ो
Explanation : मोहनजोदड़ो से पशुपति महादेव की मुहर, एक दाढ़ी वाले साधु की मूर्ति, महान स्नानागार ,घोड़े के दांत के अवशेष आदि कुछ प्रमुख साक्ष्य मिले हैं।
A) पशुपति महादेव की मुहर
B) विशाल स्नानागार
C) विशाल अन्नागार
D) एक दाढ़ी वाले साधु की मूर्ति
Correct Answer: विशाल स्नानागार