G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) 1492
B) 1498
C) 1488
D) 1490
Correct Answer: 1488
Explanation : 1488 में पुर्तगाल का नाविक बार्लोमैथयू डियाज ने भारत आने का प्रयास किया। किंतु और रास्ते से ही लौट गया।
A) 1490
B) 1492
C) 1488
D) 1498
Correct Answer: 1492
Explanation : 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने अमेरिका की खोज की है । वह निकला तो था भारत की खोज के लिए लेकिन तूफान आने की वजह से वह अमेरिका पहुंच गया।
A) हंगरी
B) पेरिस
C) बेल्जियम
D) लिस्बन
Correct Answer: लिस्बन
Explanation : पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन है।
A) वाशिंगटन डीसी
B) पेरिस
C) लिस्बन
D) केपटाउन
Correct Answer: केपटाउन
Explanation : केपटाउन का पुराना नाम केप ऑफ गुड होप था ।जिससे होकर पुर्तगाली भारत पहुंचे।
A) 17 मई 1498
B) 14 जुलाई 1789
C) 25 जून 1495
D) 6 जुलाई 1492
Correct Answer: 17 मई 1498
Explanation : 17 मई 1498 को वास्कोडिगामा केरल के कालीकट बंदरगाह पर उत्तरा। जहां पर उसका स्वागत राजा जमोरिन ने किया।
A) पुदुचेरी
B) गोवा
C) लक्ष्यदीप
D) मैसूर
Correct Answer: लक्ष्यदीप
Explanation : 1503 में व्यापारी अल्बुकर्क ने भारत में 2 किलो का निर्माण करवाया । जो लक्ष्यदीप में स्थित हैं।
A) अल्बूकर्क
B) अलमीडा
C) नूनो डी कुन्हा
D) माटीन डिसूजा
Correct Answer: अल्बूकर्क
Explanation : 1505 में पुर्तगाल का प्रथम गवर्नर अलमीडा के द्वारा भारत में दो नीतियों को लागू किया गया। 1. विवाह संधि 2.नीला पानी नीति
A) कृष्णदेव राय
B) बहादुर शाह
C) युसूफ आदिल शाह
D) जहांगीर
Correct Answer: युसूफ आदिल शाह
Explanation : बीजापुर के सुल्तान की उपाधि शासित फरवरी 1510 में अल्बूकर किसके द्वारा गोवा को जीत लिया गया। गोवा पुर्तगालियों से 1961 में स्वतंत्र हुआ।
A) अंग्रेजों
B) पुर्तगालीयों
C) फ्रांसीसीयों
D) डचों
Correct Answer: पुर्तगालीयों
Explanation : भारत में प्रिंटिंग प्रेस ,तंबाकू की खेती ,और आलू की खेती की शुरुआत करने का श्रेय पुर्तगालियों को जाता है।
A) लौन्ग
B) मिर्च
C) काली मिर्च
D) इलायची
Correct Answer: काली मिर्च
A) पुर्तगाल
B) भारत
C) इंडोनेशिया
D) थाईलैंड
Correct Answer: इंडोनेशिया
Explanation : विश्व में काली मिर्च के उत्पादन में अग्रणी स्थान इंडोनेशिया का है । जबकि भारत के केरल में काली मिर्च की खेती सर्वाधिक की जाती है।
A) 6 मई 1608
B) 31 दिसंबर 1600
C) 5 जनवरी 1601
D) 25 मार्च 1603
Correct Answer: 31 दिसंबर 1600
Explanation : ईस्ट इंडिया का मूल नाम- "द गवर्नर एंड कंपनी मर्चेंट ऑफ द लंदन ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इंडिज" था। इसे 31 दिसंबर 1600 को रानी एलिजाबेथ प्रथम ने भारत व पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने के लिए प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
A) शेरशाह सूरी
B) अकबर
C) जहांगीर
D) बहादुर शाह
Correct Answer: जहांगीर
Explanation : जब कंपनी को प्रमाण पत्र मिला उस समय भारतीय मुगल शासक अकबर का भारत में शासन था। लेकिन 1605 में अकबर की मृत्यु के बाद अकबर का पुत्र जहांगीर सिंहासन पर बैठता है।
A) पुर्तगालियों और डचो
B) पुर्तगालियों और अंग्रेजों
C) अंग्रेजों और फ्रांसीसीयों
D) जहांगीर और अंग्रेजों
Correct Answer: पुर्तगालियों और अंग्रेजों
Explanation : 1611 इसवी में स्वाल्ली का युद्ध सूरत के निकट अंग्रेज और पुर्तगालियों के बीच हुआ । जिसमें पुर्तगालियों की हार हुई।
A) 1620
B) 1605
C) 1615
D) 1630
Correct Answer: 1615
Explanation : सर टॉमस रो जो प्रिंस जेम्स वान का राजदूत था । जिसे जहांगीर के पास भेजा। उस समय जहांगीर का दरबार अजमेर (राजस्थान )में लगता था ।