G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) प्रथम मैसूर युद्ध
B) द्वितीय मैसूर युद्ध
C) तृतीय मैसूर युद्ध
D) चतुर्थ मैसूर युद्ध
Correct Answer: तृतीय मैसूर युद्ध
Explanation : तृतीय मैसूर युद्ध जो 1790 से 1792 ईस्वी तक लड़ा गया । जिसमें टीपू सुल्तान वह मेजर मेंडोज के द्वारा इस युद्ध की लड़ाई लड़ी गई। इस युद्ध में टीपू सुल्तान को अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम अंग्रेजों को देनी पड़ी। तथा चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध जो 1799 में शुरू हुआ इस युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हो जाती है।
A) हैदर अली
B) टीपू सुल्तान
C) शहादत खां
D) निजामउल मुल्क
Correct Answer: टीपू सुल्तान
Explanation : टीपू सुल्तान के फ्रांसीसी क्रांति 1789 से बहुत प्रभावित था। उसने फ्रांस के जैकोबिन क्लब की नियमित सदस्यता ले रखी थी। विदेश जाने वाला प्रथम शासक टीपू सुलतान था।
A) हैदर अली
B) टीपू सुल्तान
C) सिराजुद्दौला
D) अलीवर्दी खान
Correct Answer: सिराजुद्दौला
Explanation : 1756 ईस्वी में काल कोठरी की घटना को सिराजुद्दौला ने अंजाम दिया था। जिसमें 140 अंग्रेजों को कोठरी में बंद करवा दिया गया उसमें 123 लोग मारे गए।
A) 1756
B) 1757
C) 1799
D) 1784
Correct Answer: 1757
Explanation : 1757 में प्लासी का युद्ध सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव के बीच लड़ा गया । सिराजुद्दोला के पास कुल 50,000 सैनिक थे। जबकि रॉबर्ट क्लाइव के पास केवल 3,200 सैनिक थे। सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर जो सिराजुद्दौला का दामाद था । उसने प्लासी के युद्ध में विश्वासघात किया । और इस युद्ध में अंग्रेजो की विजय हुई।
A) 1757
B) 1756
C) 1764
D) 1768
Correct Answer: 1764
Explanation : बक्सर का युद्ध सन 1764 ई. में शाह आलम द्वितीय, शुजाउजदौला ,मीर कासिम तीनों की सेना इस संयुक्त रूप से एक और अंग्रेजों के बीच लड़ा गया। इस युद्ध में अंग्रेज विजय हुए
A) नाना साहब
B) बेगम हजरत महल
C) तात्या टोपे
D) रानी लक्ष्मी बाई
Correct Answer: बेगम हजरत महल
Explanation : 1858 की क्रांति जो 10 मई 1857 से शुरू हुई थी ।जिसमें लखनऊ से बेगम हजरत महल ने विद्रोह किया ।तथा कैंपबेल ने इस विद्रोह को समाप्त किया था । बेगम हजरत महल नेपाल चली गई
A) नाना साहब
B) तात्या टोपे
C) रानी लक्ष्मी बाई
D) A व B दोनों
Correct Answer: A व B दोनों
Explanation : 1857 की क्रांति में कानपुर से नाना साहब और तात्या टोपे ने विद्रोह किया। जिसे कैंपबेल के द्वारा समाप्त कर दिया गया। इस विद्रोह के दौरान नाना साहब नेपाल चले गए । और तात्या टोपे ग्वालियर रानी लक्ष्मी बाई के साथ मिल गए।
A) रामचंद्र पांडुरंग
B) धोंधूपंत
C) मानिकचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: धोंधूपंत
Explanation : नाना साहब का वास्तविक नाम धोधूपंत था । तथा तात्या टोपे का वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग था । तात्या टोपे रानी लक्ष्मीबाई की राजनीतिक गुरु थे?
A) लार्ड वारेन हेस्टिंग
B) लॉर्ड डलहौजी
C) लॉर्ड कैनिंग
D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: लॉर्ड कैनिंग
Explanation : 1857 क्रांति के बाद भारत के गवर्नर जनरल के पद को समाप्त कर दिया गया । तथा वायसराय पद का निर्माण किया गया। भारत का पहला वायसराय लॉर्ड कैनिंग को (1858-1862) तक बनाया गया ।
A) गीतांजलि
B) अभिज्ञान शकुंतलम
C) दोहावली
D) राजतरंगिणी
Correct Answer: अभिज्ञान शकुंतलम
Explanation : प्रथम अनुवादित भारतीय ग्रंथ अभिज्ञान शाकुंतलम् था। जिसे कालिदास के द्वारा लिखा गया ।
A) महात्मा गांधी
B) बाल गंगाधर तिलक
C) कबीर दास
D) राजा राममोहन राय
Correct Answer: राजा राममोहन राय
Explanation : राजा राममोहन राय का जन्म 1772 ईस्वी में एक ब्राह्मण परिवार में राधानगर बंगाल के वर्धमान जिले में हुआ था। इन्हें निम्न नामों से जाना जाता है। 1.आधुनिक भारत के पहले नेता 2.भूत और भविष्य के मध्य सेतु 3.भारतीय पत्रकारिता के अग्रदूत 4.युगदूत
A) देवेंद्र नाथ टैगोर
B) द्वारिका नाथ
C) राजा राममोहन राय
D) केशव चंद्र सेन
Correct Answer: राजा राममोहन राय
Explanation : तुहफात उल मुजाहिद्दीन जो फारसी भाषा में लिखी गई एक पुस्तक थी। जिसे 1809 ई. में राजा राममोहन राय के द्वारा लिखा गया। जिसका हिंदी ट्रांसलेट एकेश्वरवाददियों को उपहार व इंग्लिश ट्रांसलेट "द गिफ्ट टू मोनोथेस्ट "है राजा राममोहन राय को 12 भाषाओं का ज्ञान था।
A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
B) राजा राममोहन राय
C) केशव चंद्रसेन
D) दयानंद सरस्वती
Correct Answer: राजा राममोहन राय
Explanation : 1829 ई. राजा राममोहन राय के अथक प्रयासों के द्वारा ही सती प्रथा को अवैध घोषित कर दिया गया ।
A) स्वामी विवेकानंद
B) दयानंद सरस्वती
C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
D) राजा राममोहन राय
Correct Answer: राजा राममोहन राय
Explanation : राजा राममोहन राय के द्वारा 1815 ईसवी में आत्मीय सभा की स्थापना की गई । •1816 ईस्वी में वेदांत सोसाइटी की स्थापना की गई। •1817 ईस्वी में हिंदू कॉलेज की स्थापना की डेविड हेयर की सहायता से ।
A) राजा राममोहन राय
B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
C) स्वामी दयानंद सरस्वती
D) स्वामी विवेकानंद
Correct Answer: ईश्वर चंद्र विद्यासागर
Explanation : ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म 1820 में मेदनीपुर बंगाल में हुआ था। इनका वास्तविक नाम ईश्वर चंद्र बंधोपाध्याय था। 1860 में "एज आफ कंसेंट बिल "इन्हीं के द्वारा भारत में पारित करवाया गया । जिसमें 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों की शादी पर बेै शामिल था। तथा 1856 में विधवा पुनर्विवाह को भी भारत में लागू करवाया ।