G.K MCQs in Hindi
G.k One Linear
- Coming Soon.
A) अकबर
B) जहांगीर
C) शाहजहां
D) औरंगजेब
Correct Answer: शाहजहां
Explanation : 1630 मुमताज महल जो शाहजहां की पत्नी थी। की मृत्यु होने के बाद 1631 में ताजमहल को बनवाना शुरू किया जाता है। 1653 में बनकर तैयार हो जाता है । जो आगरा (उत्तर प्रदेश )में स्थित है।
A) बालासोर
B) हरिहरपुर
C) पिपली
D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer: उपर्युक्त सभी
Explanation : 1633 ई. में पूर्वी भारत में तीन व्यापारिक कोठियां अंग्रेजो के द्वारा खोले गई जो महानदी के मुहाने पर स्थित थी। 1. बालासोर 2. हरिहरपुर 3. पीपली
A) जहांगीर
B) जॉब चारनाक
C) सर टॉमस रो
D) सर जॉन चाइल्ड
Correct Answer: जॉब चारनाक
Explanation : जॉब चारनाक नें कलकत्ता की स्थापना 1690 ई.में की थी।
A) 1705
B) 1760
C) 1707
D) 1706
Correct Answer: 1707
Explanation : मुगल शासक औरंगजेब की मृत्यु 1707 में हो जाती है। जिससे अंग्रेजों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 1707 से 1757 तक अंग्रेजों ने कोई लड़ाई नहीं लड़ी।
A) 1600
B) 1602
C) 1608
D) 1610
Correct Answer: 1608
Explanation : विलियम हॉकिंस हेक्टर नामक जहाज से 1608 में भारत पहुंचा। उस समय जहांगीर भारत का शासक हुआ करता था। जिससे विलियम हॉकिंस ने फारसी भाषा में बात की। जहांगीर ने उसे इंग्लिश खान की उपाधि से सम्मानित किया।
A) 1581
B) 1602
C) 1632
D) 1600
Correct Answer: 1602
Explanation : डच जो हाइलैंड नीदरलैंड की निवासी थी 1602 ईस्वी में भारत आए । और उन्होंने 1632 में पुर्तगालियों को हराया। इन्होंने अपनी स्थाई कोठी मसूलीपट्टनम में खोली।
A) अंग्रेज और डच
B) अंग्रेज और फ्रांसीसी
C) फ्रांसीसी और पुर्तगाली
D) टीपू सुल्तान और पुर्तगाली
Correct Answer: अंग्रेज और डच
Explanation : 1659 ई में बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया । और इस युद्ध के बाद डच जो मुख्यता हालैंड के निवासी थे। भारत छोड़कर चले गए।
A) 1789
B) 1688
C) 1917
D) 1857
Correct Answer: 1789
Explanation : फ्रांस की क्रांति 14 जुलाई सन 1789 ईसवी को हुई थी उस समय फ्रांस में लुई 16 का शासन चलता था।
A) 1789
B) 1764
C) 1664
D) 1917
Correct Answer: 1664
Explanation : फ्रांसीसी कंपनी "कंपनी द इंडस ओरिएंटल "थी। भारत में प्रथम फ्रांसीसी कैरोन भारत 1667 ईस्वी में आया।
A) अंग्रेजों और फ्रांसीसी
B) डच और फ्रांसीसी
C) पुर्तगाली और अंग्रेज
D) अंग्रेज और डच
Correct Answer: अंग्रेजों और फ्रांसीसी
Explanation : प्रथम कर्नाटक युद्ध 1740 से 1748 तक चला । द्वितीय कर्नाटक युद्ध 1758 से 1755 तक चला । तथा तृतीय कर्नाटक युद्ध 1758 से 1763 तक लड़ा गया।
A) लॉर्ड डलहौजी
B) लार्ड वेलेजली
C) लॉर्ड कर्जन
D) लार्ड वारेन हेस्टिंग
Correct Answer: लार्ड वेलेजली
Explanation : सहायक संधि को भारत में लार्ड वेलेजली के द्वारा लागू किया गया । सर्वप्रथम सहायक संधि को स्वीकार करने वाला राज्य हैदराबाद था। जिसका शासन सलावत जंग के पास था।
A) लार्ड वेलेजली
B) लॉर्ड माउंटबेटन
C) लार्ड डलहौजी
D) लॉर्ड कैनिंग
Correct Answer: लार्ड डलहौजी
Explanation : राज्य हड़प नीति को लॉर्ड डलहौजी के द्वारा जो (1848 से 1856 )तक भारतीय गवर्नर जनरल था। के द्वारा भारत में लागू कि गई। राज्य हड़प नीति को स्वीकार करने वाले प्रथम राज्य सातारा (महाराष्ट्र), संबलपुर (ओडीशा) ,झांसी (उत्तर प्रदेश) थे
A) निजामुल मुल्क
B) सवाई जयसिंह द्वितीय
C) शहादत खान
D) सूरजमल
Correct Answer: निजामुल मुल्क
A) मोहम्मद खान बंगश
B) शहादत खान
C) सूरजमल
D) सवाई जय सिंह
Correct Answer: सवाई जय सिंह
A) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध
B) द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध
C) तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध
D) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
Correct Answer: प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध
Explanation : प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध जो 1767 से 1769 ई. तक हैदर अली और जनरल स्मिथ के बीच लड़ा गया। इस युद्ध में मद्रास की संधि हुई।