Gramin parivesh mcqs test

Examjila.com

1. लेखपाल के पास उसके अधिकार क्षेत्र के गाँव /गांवों के खेती संबंधी सभी कागजात रहते हैं जिन्हें क्या कहते हैं ?

A) भू - नक्शा

B) भू - अभिलेख

C) भू - जानकारी

D) भू - क्षेत्रफल

Correct Answer: भू - अभिलेख


Examjila.com

2. वह कानूनी दस्तावेज़ जिसमें किसी गाँव के जमीन के टुकड़ों और उस पर उगाई जा रही फसलों का विवरण लिखा होता है कहलाता है?

A) खसरा

B) पड़ताल

C) भू - अभिलेख

D) भू - निरीक्षण

Correct Answer: खसरा


Examjila.com

3. सुकन्या समृद्धि योजना का आरम्भ कब किया गया ?

A) 21 जनवरी 2015

B) 22 जनवरी 2017

C) 22 जनवरी 2015

D) 21 जनवरी 2015

Correct Answer: 22 जनवरी 2015


Examjila.com

4. कितनी उम्र के लोगों को अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलनी शुरू होगी |

A) 58 वर्ष

B) 60 वर्ष

C) 59 वर्ष

D) 65 वर्ष

Correct Answer: 60 वर्ष


Examjila.com

5. उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा तहसील दिवस कब मनाया जाता हैं ?

A) प्रत्येक माह के मंगलवार को

B) प्रत्येक माह के सोमवार को

C) प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार

D) प्रत्येक माह के रविवार को

Correct Answer: प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार


Examjila.com

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन स्वजलधारा योजना के लिए सही है

A) यह राज्य सरकार के स्वामित्व में है

B) यह केंद्र सरकार के स्वामित्व में है

C) यह राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों के स्वामित्व में है

D) यह केंद्र सरकार एवं स्थानीय समुदाय के स्वामित्व में हैं

Correct Answer: यह केंद्र सरकार एवं स्थानीय समुदाय के स्वामित्व में हैं


Examjila.com

7. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना के प्रमुख उद्देश्य हैं

A) गांव में रहने वाले गरीबों का जीवन स्तर सुधारना मात्र

B) गांव में रहने वाले गरीबों के लिए लाभप्रद रोजगार के अवसर प्रदान करना

C) गांव में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों की आर्थिक मदद करना

D) उपरोक्त सभी

Correct Answer: उपरोक्त सभी


Examjila.com

8. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग भू-मापन मे नहीं किया जाता है

A) जरीब

B) कंपास

C) थ्योड़ो लाइट

D) पायरोमीटर

Correct Answer: पायरोमीटर


Examjila.com

9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

A) संविधान अधिनियम 1992( 73 वा संशोधन) महिलाओं को ग्राम सभा पंचायत समिति तथा जिला परिषद में आरक्षण सुनिश्चित करता है

B) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का मुख्य फोकस महिलाओं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा विकलांग व्यक्तियों की सहायता करना है

C) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना के अंतर्गत 30% रोजगार अवसर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं

D) उपयुक्त सभी

Correct Answer: उपयुक्त सभी


Examjila.com

10. अन्नपूर्णा स्कीम किस वर्ग की सहायता के लिए लागू की गई है

A) वृद्ध नागरिकों के लिए जो वृद्धावस्था पेंशन के योग्य है किंतु उन्हें कोई आय प्राप्त नहीं होती

B) पेंशन प्राप्त वृद्धावस्था नागरिकों के लिए

C) अनपढ़ बच्चों के उद्धार के लिए जिनकी आयु 14 वर्ष से कम है

D) किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए

Correct Answer: वृद्ध नागरिकों के लिए जो वृद्धावस्था पेंशन के योग्य है किंतु उन्हें कोई आय प्राप्त नहीं होती


Examjila.com

11. देश में ग्रामीण विकास हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू की गई थी?

A) दिसंबर 2000

B) मई 1995

C) मई 1999

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer: दिसंबर 2000


Examjila.com

12. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SJGSY) देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कब शुरू की गई

A) 1 अप्रैल 1999

B) 1 अप्रैल 1998

C) 1 अप्रैल 1996

D) उपरोक्त कोई नहीं

Correct Answer: 1 अप्रैल 1999


Examjila.com

13. वसूली कीमत सामान्यतः किस स्तर पर निर्धारित की जाती है

A) बाजार कीमत से कम पर

B) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर

C) वायदा कीमत पर

D) मंडी कीमत पर

Correct Answer: बाजार कीमत से कम पर


Examjila.com

14. उत्तर प्रदेश राज्य का विभाजन करके उत्तराखण्ड किस वर्ष बना?

A) 2001

B) 2002

C) 2003

D) 2000

Correct Answer: 2000


Examjila.com

15. 73 वें संविधान संशोधन के लिए नए भाग को संविधान में जोड़ा गया था?

A) भाग (V)

B) भाग (VI)

C) भाग (XI)

D) भाग (IX)

Correct Answer: भाग (IX)


Examjila.com

16. "वेल्ड" क्या है?

A) शुष्क घास क्षेत्र

B) पखंडों का समूह

C) खेती का एक प्रकार

D) एक देश

Correct Answer: शुष्क घास क्षेत्र


Examjila.com

17. उत्तर प्रदेश राज की दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है?

A) 20.22%

B) 19.2%

C) 21.3%

D) 22.2%

Correct Answer: 20.22%


Examjila.com

18. उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा किनते राज्यों से लगती है?

A) 6

B) 7

C) 8

D) 9

Correct Answer: 9


Examjila.com

19. नेपाल की सीमा इनमें से किस राज्य से लगती हैं ?

A) झारखंड

B) छत्तीसगढ़

C) हिमाचल प्रदेश

D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer: उत्तर प्रदेश


Examjila.com

20. उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

A) गोविन्द वल्लभ पंत

B) देवकी नंदन मिश्र

C) सरोजिनी नायडू

D) चंद्रशेखर

Correct Answer: सरोजिनी नायडू


Examjila.com

21. पंचायतों को अनुदान की प्राप्ति कहाँ से होती है ?

A) भारत की संचित निधि

B) राज्य की संचित निधि

C) मुख्यमंत्री कोष

D) प्रधानमंत्री कोष

Correct Answer: राज्य की संचित निधि


Examjila.com

22. कानपुर किस नदी के किनारे स्थित है ?

A) यमुना

B) गंगा

C) गोमती

D) रामगंगा

Correct Answer: गंगा


Examjila.com

23. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

A) 2015

B) 2016

C) 2017

D) 2018

Correct Answer: 2016


Examjila.com

24. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है?

A) बिहार कृषि विश्वविद्यालय

B) राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय

C) उत्तर प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय

D) मध्य प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय

Correct Answer: उत्तर प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय


Examjila.com

25. केन्द्रीय औषधि शोघ संस्थान कहाँ स्थित है ?

A) इलाहाबाद

B) कानपुर

C) लखनऊ

D) मांगरा

Correct Answer: लखनऊ